नर्सेज ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष को सौंपा ज्ञापन, 11 सूत्रीय मांग पत्र के साथ सोंपे नर्सेज संबंधित बजट सुझाव
पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा को नर्सेज की 11 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन महासंघ उपाध्यक्ष राजेश बाटड़ के नेतृत्व में सौंपा गया. ज्ञापन के संदर्भ में प्रदेश अध्यक्ष ने नर्सेज को आश्वासन दिया
राजस्थान राज्य नर्सेज एसोसिएशन एकीकृत के तत्वाधान में पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा को नर्सेज की 11 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन महासंघ उपाध्यक्ष राजेश बाटड़ के नेतृत्व में सौंपा गया. ज्ञापन के संदर्भ में प्रदेश अध्यक्ष ने नर्सेज को आश्वासन दिया कि उनकी मांगों को सहानुभूति पूर्वक विचार कर पूरा करने के प्रयास किए जाएंगे.
ज्ञापन दिए जाने के अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने महासंघ उपाध्यक्ष राजेश बाटड़ तथा जिलाध्यक्ष सीताराम जांगिड़ से नर्सेज की प्रमुख मांगो के बारे में चर्चा की. प्रदेश अध्यक्ष की नर्सेज की मांगों पर संवेदनशीलता हेतु उपस्थित नर्सेज नेताओं ने धन्यवाद ज्ञापित किया. महासचिव श्यामलाल बिजारणिया ने बताया कि नर्सेज की जायज मांगों पर सरकार का ध्यान आकर्षण करने हेतु ज्ञापन भिजवाए जा रहे हैं इसके बावजूद भी नर्सेज की मूलभूत मांगे सरकार द्वारा अभी तक पूरी नहीं की गई हैं, 16 अक्टूबर को संगठन की प्रांतीय महासमिति की बैठक में राज्य भर के नर्सेज प्रतिनिधियों की सहमति से ध्यानाकर्षण आंदोलन तथा आवश्यकता पड़ने पर अधिक तीव्र आंदोलन किए जाने के निर्णय लिए गए थे.
बिजारणिया ने बताया कि आंदोलन के तहत सीकर जिले के लगभग सभी ब्लॉक से ज्ञापन भिजवाया जाना अनवरत जारी है. सरकार को जो ज्ञापन प्रेषित किए जा रहे हैं उनमें 8 दिसंबर तक संवाद स्थापित कर मांगों के समाधान का आग्रह किया गया है, इसके बाद भी यदि संवाद हीनता की स्थिति रहती है तो नर्सेज जारी आंदोलन को तेज करने हेतु मजबूर होंगे.
महासंघ उपाध्यक्ष राजेश बाटड़ ने बताया की नर्सेज के ग्यारह सूत्रीय माँगपत्र में वेतन विसंगतियों के निराकरण, केडर रिव्यू, प्राथमिक चिकित्सा का अधिकार, संविदा नर्सेज के नियमितीकरण, पदनाम परिवर्तन, समयबद्ध पदोन्नति जैसी आवश्यक मांगों को शामिल किया गया है. नर्सेज की सभी ग्यारह मांगे जायज हैं तथा नर्सेज लंबे समय से इनके पूरे किए जाने का इंतजार कर रहे हैं, ध्यानाकर्षण आंदोलन के तहत ज्ञापन भिजवाए जाने के दौरान नर्सेज ने अपनी मांगों के प्रति बेहद जोश दिखाया है.आज कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष को ज्ञापन दिया गया है जिसके दौरान नर्सेज की मांगों पर सहानुभूति पूर्वक विचार किए जाने का आश्वासन मिला है.
ज्ञापन दिए जाने के अवसर पर प्रदेश संयुक्त महामंत्री एवं प्रवक्ता नरेश लमोरिया, जिला अध्यक्ष सीताराम जांगिड़, महा सचिव श्यामलाल बिजारणिया, प्रदेश संयुक्त महामंत्री एवं प्रवक्ता नरेश लमोरिया, शहर अध्यक्ष विक्रम सिंह, उपाध्यक्ष नरेंद्र बधाला, महासंघ उपाध्यक्ष राजेश बाटड, वरिष्ठ नर्सेज नेता बनवारी लाल चौधरी, बनवारीलाल मेघवाल, विनोद बोचलिया, मुकेश आलडिया, राजेंद्र कुमार, अशोक कुमार, भागीरथ, राकेश कुमार, नागेंद्र सहित अन्य नर्सेज उपस्थित थे.
Comments are closed.