पत्ता गोभी से होने वाले 8 फायदे, सेहत के लिए वरदान से कम नहीं
ठंड के मौसम में बाज़ार में फ्रेश हरी पत्तेदार सब्जियां मिलने लगती हैं. ये स्वादिष्ट होने के साथ ही सेहत के लिए भी काफी फायदेमंद होती हैं. इन्हीं सब्जियों में से एक है 'पत्ता गोभी.' पोषक तत्वों से भरपूर इस सब्जी को डाइट में शामिल करने से कई बीमारियां दूर रहती हैं.
सब्जियों को सेहत के लिए बहुत फायदेमंद माना जाता है और उन्हीं सब्जियों में से एक है पत्ता गोभी. पत्ता गोभी को सब्जी बनाने से लेकर कई व्यंजनों में गार्निशिंग तक के लिए इस्तेमाल किया जाता है. पत्ता गोभी कई रंगों में मिलती है. पत्ता गोभी हर डिश का स्वाद बढ़ा देती है. इसमें एंटीऑक्सीडेंट्स और एंटीइंफ्लमेटरी गुण मौजूद होते हैं. पत्ता गोभी कई विटामिन्स और मिनरल्स से भरपूर होती है. इसे खाने से स्वास्थ्य से जुड़ी कई परेशानियां दूर हो जाती हैं. आइए जानते हैं पत्तागोभी खाने से सेहत को क्या फायदे होते हैं.
पत्ता गोभी खाने से होने वाले फायदे
कैंसर का खतरा होता है कम:
कैंसर जैसी घातक बीमारी के खतरे को कम करने के लिए पत्ता गोभी का सेवन काफी फायदेमंद साबित होता है। क्योंकि पत्ता गोभी में एंटी कैंसर गुण पाए जाते हैं, जो कैंसर के सेल्स को बढ़ने से रोकने में मददगार साबित होते हैं.
इम्यूनिटी होती है मजबूत:
पत्ता गोभी में विटामिन सी और विटामिन के पाया जाता है, इसलिए अगर आप पत्ता गोभी का सेवन करते हैं, तो इससे इम्यूनिटी मजबूत होती है. जिससे आप वायरस और बैक्टीरिया की चपेट में आने से बच सकते हैं।
आंखों के लिए फायदेमंद:
पत्ता गोभी का सेवन आंखों को स्वस्थ बनाए रखने में काफी फायदेमंद माना जाता है. क्योंकि पत्ता गोभी में बीटा कैरोटीन और विटामिन ए पाया जाता है, जो आंखों की रोशनी को बढ़ाने में मददगार साबित होता है.
वजन कम करने में मददगार:
अगर आप अपने बढ़ते वजन से परेशान हैं और वजन कम करना चाहते हैं, तो आपको पत्ता गोभी का सेवन करना चाहिए. क्योंकि पत्ता गोभी फाइबर से भरपूर होता है, जो वजन को नियंत्रित करने में मददगार साबित होता है.
शरीर में बढ़ता कोलेस्ट्रॉल हार्ट की बीमारी का कारण बनता है. इसलिए इसको कंट्रोल करना जरूरी होता है. कोलेस्ट्रॉल को कंट्रोल करने के लिए पत्ता गोभी का सेवन करना फायदेमंद साबित होता है. क्योंकि पत्ता गोभी फाइबर और एंटी ऑक्सीडेंट गुणों से भरपूर होता है, जो बैड कोलेस्ट्रॉल की मात्रा को कम करने में मदद करता है. जिससे हार्ट संबंधी बीमारियों का खतरा कम होता है.
डायबिटीज में फायदेमंद:
पत्ता गोभी डायबिटीज में फायदेमंद है. इसमें मौजूद गुण इंसुलिन के लेवल को बढ़ाने में मदद करते हैं और ब्लड में शुगर का लेवल कंट्रोल करते हैं. पत्ता गोभी खाकर डायबिटीज को कंट्रोल किया जा सकता है.
पाचन को बेहतर बनाए:
पत्ता गोभी पाचन के लिए फायदेमंद है. पत्ता गोभी में फाइबर अच्छी मात्रा में मौजूद होता है जो पाचन को बेहतर बनाने का काम करता है. पत्ता गोभी में मौजूद पॉलीफेनोल और एंथोसायनिन भी पाचन से जुड़ी दिक्कतों को दूर करने में मदद करते हैं.
हार्ट के लिए फायदेमंद:
ये हार्ट के लिए लिए भी फायदेमंद है. पत्ता गोभी में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स हार्ट को हेल्दी रखने में मदद करते हैं. पत्ता गोभी के सेवन से कार्डियक स्ट्रेस भी कम हो जाता है और हार्ट से जुड़ी बीमारियों का खतरा कम होता है.
(दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों के आधार पर है, यह तरीका अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लेवें. Shekhawati ab tak newsइसकी पुष्टि नहीं करता है.)
Comments are closed.