चूरू में सीजन का सबसे ठंडा दिन, आगामी कुछ दिनों तक शीतलहर चलने की संभावना

चूरू जिला लगातार 7 दिन से कोहरे के आगोश में है. चूरू में तेज सर्दी की वजह से लोग ठिठुर रहे है. आम आदमी की दिनचारी में भी असर दिखा है.

चूरू जिला इस बार कोहरे और शीतलहर की चपेट में पांच दिनों से है. पिछले चार साल में इस बार 25 दिसम्बर सबसे ठंडा रहा है. हालात ये है कि लोग घरों में गर्म कपड़ों में ठिठुरने पर मजबूर हो गए. मौसम विभाग ने आगामी 48 घंटे में शीतलहर एवं अति शीतलहर चलने की संभावना जताई है. ऐसे में आगामी कुछ दिनों तक सर्दी से राहत मिलने की संभावना नहीं है. 25 दिसम्बर  को अधिकतम 29.0 एवं न्यूनतम तापमान 2.5 डिग्री दर्ज किया, जबकि शनिवार को अधिकतम 20.0 एवं न्यूनतम तापमान 2.1 डिग्री था.

सुबह 11 बजे तक कोहरे एवं हवा में नमी के कारण दिन के तापमान 9 डिग्री तक बढ़ोतरी हुई. इस बीच सुबह 10 बजे तक शहर में कोहरा छाया रहा, बाहरी क्षेत्र में इसका असर 11 बजे तक रहा. दोपहर में बार-बार बादलों की आवाजाही व हवा के चलने से लोगों को धूप से राहत नहीं मिली. कृषि अधिकारी कुलदीप शर्मा कोहरे व नमी को रबी की फसल के लिए अनुकूल मान रहे हैं, पर पाळा नुकसान हो सकता है. 

चार साल में पहली बार इस सीजन में रात का तापमान सबसे कम 2.5 डिग्री दर्ज किया गया, जबकि 2021 में 8.2 डिग्री, 2020 में 3.7 एवं 2019 में रात का तापमान 4.5 डिग्री था. 2018 में रात का तापमान 1.0 डिग्री था. पिछले साल 25 दिसंबर को कोहरा की दृश्यता 200 मीटर तक थी, इस बार 100 मीटर से भी कम रही है.

जयपुर मौसम केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि प्रदेश के बीकानेर संभाग के जिलों व शेखावाटी क्षेत्र के जिलों में आगामी 24 घंटों के दौरान कुछ स्थानों पर घना कोहरा, अति शीतलहर, शीत दिन जारी रहने एवं कहीं-कहीं पाला पड़ने की भी संभावना है. एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से 27 दिसंबर से न्यूनतम व अधिकतम तापमान में हल्की बढ़ोतरी व कोहरा में कमी दर्ज होने की संभावना है. शेखावाटी क्षेत्र के जिलों में कहीं-कहीं शीतलहर 27-28 दिसंबर को भी दर्ज होने की संभावना है. 

Comments are closed.