ठंड से बचने के लिए खाए मूंगफली तिल लड्डू, बीमारियां रहेगी दूर
शरीर को ठंड से बचाने के लिए मूंगफली तिल लड्डू काफी लाभदायक होता है. मूंगफली और तिल दोनों की तासीर गर्म होती है इसलिए सर्दियों में इन दोनों के सेवन से आपका शरीर आंतरिक तौर पर गर्म रहता है.
सर्दी के मौसम में शरीर को ठंड़ से बचाने के लिए गर्म चीजों की आवश्यकता होती है. शरीर को ठंड से बचाने के लिए मूंगफली तिल लड्डू काफी लाभदायक होता है. मूंगफली और तिल दोनों की तासीर गर्म होती है इसलिए सर्दियों में इन दोनों के सेवन से आपका शरीर आंतरिक तौर पर गर्म रहता है. इससे आप मौसमी सर्दी-खांसी और जुखाम से बचे रहते हैं. सर्दियों में रोजाना एक लड्डू खाने से आपकी इम्यूनिटी मजबूत होती है. इतना ही नहीं मूंगफली और तिल प्रोटीन की अच्छी मात्रा से भरे होते हैं इसलिए इनके सेवन से आपको वजन घटाने में भी मदद मिलती है. मूंगफली तिल के लड्डू टेस्टी होने के साथ-साथ सेहतमंद भी होते हैं. आज हम आपके लिए मूंगफली तिल लड्डू बनाने की विधि लेकर आए हैं.
के लिए उपयोगी सामग्री और बनाने की विधि:-
सामग्री =
-
1 कप सफेद तिल
-
1 कप मूंगफली
-
1/2 कप बादाम
-
2 कप चीनी बूरा
-
1/2 कप देसी घी
-
2 टेबलस्पून मलाई
-
1 टी स्पून इलायची पाउडर
Comments are closed.