कांग्रेस: एमडी चोपदार बने नेशनल को-ऑर्डिनेटर, राजस्थान की मिली जिम्मेदारी, कांग्रेस को देंगे मजबूती
लीडरशिप डेवेलपमेंट मिशन के तहत एमडी चोपदार को भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अल्पसंख्यक विभाग का नेशनल को-ऑर्डिनेटर नियुक्त किया गया. चोपदार को नियुक्ति राज्यसभा सांसद अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष इमरान प्रतापगढ़ी द्वारा 21 जनवरी को जारी राजस्थान सहित 17 राज्यों के प्रभारीयों की पहली सूची में मिली हैं.
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अल्पसंख्यक विभाग ने आगामी विधानसभा चुनावों में अल्पसंख्यक वर्ग को एकजुट रखने तथा कांग्रेस को सशक्त बनाने के उद्देश्य से लीडरशिप डेवेलपमेंट मिशन के तहत एमडी चोपदार को भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अल्पसंख्यक विभाग का नेशनल को-ऑर्डिनेटर नियुक्त कर राजस्थान प्रदेश कि जिम्मेदारी सौंपते हुए राजस्थान प्रभारी बनाया है.
चोपदार 23 वर्षों से कांग्रेस पार्टी निष्ठावान सिपाही रहते हुए कांग्रेस में विभिन्न पदों पर अपनी सेवाएं देकर संगठन को मजबूती देने में अहम भूमिका निभा रहे है वहीं वर्तमान में राजस्थान प्रदेश कांग्रेस सेवादल के सचिव तथा झुंझुनू जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष के पद पर आसीन है. चोपदार को नियुक्ति राज्यसभा सांसद अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष इमरान प्रतापगढ़ी द्वारा 21 जनवरी को जारी राजस्थान सहित 17 राज्यों के प्रभारीयों की पहली सूची में मिली हैं.अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश प्रभारी बनाए जाने पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए एमडी चोपदार ने कहा कि वर्षों से कांग्रेस पार्टी के प्रति समर्पित रहा हूं और जब-जब पार्टी ने मुझे जिम्मेदारी दी है तन मन धन से पार्टी के लिए काम किया है और करता रहूंगा. कांग्रेस पार्टी के शेष नेतृत्व द्वारा दी गई जिम्मेदारी पर उनका कहना है कि वह पूरे जोश खरोश के साथ कांग्रेस को मजबूती प्रदान करने के लिए पूरे राजस्थान भर में अल्पसंख्यक को एकजुट करने के साथ ही आमजन को भी कांग्रेस से जोड़ने का दायित्व निभाएंगे.
राजस्थान प्रदेश प्रभारी की जिम्मेदारी चोपदार को मिलने की सूचना जैसे ही झुंझुनू सहित प्रदेश भर में जनता को मिली लोगों ने सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉमों एवं दूरभाष पर चोपदार को बधाइयां प्रेषित करने का तांता लग गया. झुंझुनू जिला मुख्यालय पर आमजन ने मिठाइयां एक दूसरे को खिलाकर खुशी का इजहार किया वहीं अनेक समाजसेवी संगठन से जुड़े लोगों, जनप्रतिनिधियों ने चोपदार को व्यक्तिगत मिलकर बधाई दी.
इस अवसर पर खालिद हुसैन,ताराचंद सैनी, रियाज फारुकी, अज़हर हुसैन, लतीफ निज़ामपुरा, संजय पारीक,जाहिर फारुकी, बाबू भाई अली हसन, इरशाद हुसैन दरगाह, महमूद खान नुवा,इमरान राईन मंडेलिया,इस्तियाक कुरैशी, इरशाद फारुकी, सलीम गहलोत, इदरीश रहमानी, यूनुस रंगरेज़, सरफराज़ खान,इरफ़ान खान, विजेंदर चौधरी, संजय योगी, हनुमान जांगिड़, बबलू चोपदार, अकरम चोपदार, मनोज दीवान, मुकेश हालु, अजय हालु, प्रवीण शर्मा सहित अन्य लोगों बधाई दी.
Comments are closed.