चिकित्सकों पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में आरएलपी ने मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

जयपुर में राइट टू हेल्थ बिल को लेकर प्रदर्शन कर रहे चिकित्सकों पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में सीकर जिला कलेक्टर को राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा है.

राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी ने चिकित्सकों पर हुए लाठी चार्ज के विरोध में जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा है. ज्ञापन में बताया चिकित्सक अपनी मांगों को लेकर शांतिपूर्ण ढंग से आंदोलन कर रहे थे सरकार के दुर्भाग्यपूर्ण से महिला चिकित्सकों पर लाठी चार्ज करके उनको खदेड़ा गया, वह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण था. जयपुर में डॉक्टरों पर हुए लाठीचार्ज की निंदा करते है. 

उन्होंने बताया सरकार को तानाशाही रवैया अपनाने के स्थान पर डॉक्टरों के साथ वार्ता करके उनकी मांगों का समाधान निकालने की दिशा में सकारात्मक पहल करने की जरूरत थी. मगर गहलोत सरकार सत्ता के दम पर इस तरह हर आंदोलन को लाठी से कुचलने का प्रयास करती है जो लोकतांत्रिक व्यवस्था का अपमान है.

फॉलो करें: फेसबुक    ट्विटर    इंस्टाग्राम    यूट्यूब      वेबसाइट 

फॉलो करें: फेसबुक    ट्विटर    इंस्टाग्राम    यूट्यूब      वेबसाइट 

लाठीचार्ज के इस पूरे मामले में राज्य सरकार को त्वरित प्रभाव से दोषी पुलिस अफसरों व पुलिस कार्मिकों के विरुद्ध कार्यवाही करनी चाहिए. राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी प्रदेश की आमजन को चिकित्सा सुविधाएं निर्बाध रूप से उपलब्ध हो सके इसके लिए राइट टू हेल्थ बिल के माध्यम से आम आदमी को चिकित्सा सुविधाएं निशुल्क व सुविधाजनक रूप से प्राप्त हो सके.

चिकित्सकों की इस इस राइट टू हेल्प बिल को लेकर जो आशंकाएं हैं उनका राज्य सरकार वार्ता करके लोकतांत्रिक रूप से समाधान करें. ज्ञापन देने वाले राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी सीकर के जिलाध्यक्ष महेंद्र डोरवाल, जिला प्रवक्ता सांवरमल मुवाल, बृजमोहन सुंडा, अरविंद ओला, विशनपाल काजला, भंवर जाट, गोलू शर्मा आदि उपस्थित थे. 

Comments are closed.