Darker Mehndi Tips: मेहंदी रचेगी बेहद डार्क, लगाने के बाद करें ये काम
Dark Mehndi: मेहंदी लगाना हर लड़की को पसंद होता है. इसकी खुशबू मन को शांत करती है तो इसकी रंगत आंखों को सुकून देती है. इन सबसे ऊपर मेहंदी शगुन का प्रतीक है. फिर हरियाली तीज की मेहंदी में कैसे कोई कसर रह जाए. यहां जानें तीज पर डार्क मेहंदी रचाने के तरीके !
घर में शादी-पार्टी या त्योहार के मौसम में लड़कियां और महिलाएं सभी मेहंदी लगाने के लिए हरदम मौके की तलाश में रहती हैं. भारत में महिलाओं के लिए त्योहार बिना मेहंदी के तो श्रृंगार अधूरा सा लगता है. आजकल कई तरह की मेहंदी मार्केट में मौजूद है जिन्हें केवल कुछ देर लगाने से ही हाथों पर गहरा रंग आ जाता है, लेकिन जो रंग और खुशबू ट्रेडिशनल मेहंदी में है, वो टैटू वाली मेहंदी में देखने को नहीं मिलती है. मेहंदी के रंग को लेकर कई मान्यताएं होती हैं जिसके चलते सबकी नजरें एक दूसरे की मेहंदी के रंग पर टिकी होती हैं. इसीलिए सभी महिलाएं मेहंदी लगाने के बाद अक्सर उसके रंग को लेकर चिंता में रहती हैं. आइए जानते हैं कि वो कौन-कौन सी ट्रिक्स है जिन्हें अपनाकर इसका रंग गहरा किया जा सकता है.
मेहंदी का रंग लाल और गहरा कैसे करें
यूकेलिप्टस का तेल:
यूकेलिप्टस के तेल का इस्तेमाल आपने शायद काफी कम किया होगा, लेकिन ये मेहंदी के रंग को गहरा कर सकता है. आप हिना हटाने के बाद इस तेल को हाथों पर लगा दें करीब 30 मिनट के बाद हाथों को धो लें.
देसी घी:
ये नुस्खा हमारी दादी-नानी के जमाने से चला आ रहा है. जब मेहंदी सूख जाए, तो इस बिना धोए हटा लें. अब दोनों हाथों पर देसी घी लगाएं. आपको काफी देर तक हाथ नहीं धोना है. ऐसा करने से रंग गहरा चढ़ेगा.
मेहंदी का रंग गाढ़ा करने के लिए सिर पर लगाने वाले बाम का चलन भी पिछले कुछ वक्त से काफी बढ़ा. आप मेहंदी सूखने के बाद हटा लें और बाम को हाथों पर मल लें. इस बात का ख्याल रखें कि हाथ धोने से पहले आंख, मुंह और नाक न छुएं, क्योंकि बाम के कारण जलन हो सकती है.
लौंग:
लौंग की मदद से मेहंदी का रंग और भी ज्यादा गहरा हो जाता है. इसके लिए आप लौंग को तवे पर सेक लें और मेहंदी को हटाने के बाद लौंग से निकलने वाले धुएं से हाथों को सेक लें. आप चाहें तो नारियल तेल भी मिलाकर लगा सकते हैं.
पानी से बचाव:
यदि आप चाहती हैं कि आपकी मेहंदी का रंग डार्क आए तो इसे सेट होने लिए पूरा समय दें। यानी मेहंदी हटाने के बाद आप बाम या सरसों का तेल, जो भी उपयोग करें। इन्हें लगाने के बाद कम से कम अगले 2 से 3 घंटे पानी में हाथ ना डालें। ऐसा करने से आपकी मेहंदी का रंग बहुत सुंदर और गाढ़ा आएगा.
(दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों के आधार पर है, यह तरीका अपनाने से पहले सलाह जरूर लेवें. Shekhawati ab tak news इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
Comments are closed.