BJP Foundation Day: भाजपा ने मनाया 44वां स्थापना दिवस, जिलाध्यक्ष इंद्रा चौधरी के नेतृत्व में फहराया झंडा

भारतीय जनता पार्टी आज अपना 44वां स्थापना दिवस मना रही है. देशभर में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है. पीएम नरेंद्र मोदी ने इस खास मौके पर जनता को संबोधित किया. वहीं सीकर में जिलाध्यक्ष इंद्रा चौधरी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने झंडा पहराया.

भारतीय जनता पार्टी का 6 अप्रेल को 44वां स्थापना दिवस गुरूवार को पूरे जिले में पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने मनाया. पार्टी के सभी मंडलों व बूथों पर कार्यक्रम आयोजित किये गये. सीकर में सांवली चौराहे के पास स्थित पार्टी कार्यालय में भी स्थापना दिवस मनाया गया. जिलाध्यक्ष इंद्रा चौधरी के नेतृत्व में कार्यालय पर पार्टी का झंडा फहराया गया. इससे पहले पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने पार्टी के संस्थापकों पं. श्यामा प्रसाद मुखर्जी व पं. दीनदयाल उपाध्याय के चित्रों के सम्मुख पुष्पांजलि अर्पित की. भाजपा के स्थापना दिवस पर दिए गये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ओजस्वी उद्बोधन को सुना. जिसमें प्रधानमंत्री मोदी ने पार्टी के स्थापना से लेकर अब तक के यात्रा वृतांत का वर्णन किया. उन्होंने पार्टी के स्थापना के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला. आगामी उद्देश्यों व कार्यों के बारे में कार्यकर्ताओं को बताया.जिला मीडिया संयोजक जितेंद्र माथुर ने बताया कि इस दौरान जिलाध्यक्ष इंद्रा चौधरी, प्रदेश मंत्री मधू कुमावत, पूर्व विधायक रतनलाल जलधारी, जिला महामंत्री रमेश जलधारी, जिला मंत्री वीना वर्मा, मंडल अध्यक्ष नवंग हलवाई, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष स्वदेश शर्मा, जितेंद्र खींचड़, नेता प्रतिपक्ष अशोक चौधरी, सोशल मीडिया संयोजक विष्णु काबरा, एससी मोर्चा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य निश्चय जीनगर, कार्यालय प्रभारी जयपाल गढ़वाल, हेमंत जकड़ी, सोहन बड़ोदिया, जगदीश कुमावत, रामसिंह शेखावत आदि मौजूद रहे. 

Comments are closed.