जिला कलेक्टर ने शहर में चल रहे विकास कार्यो का किया निरीक्षण
सीकर न्यूज : जिला कलेक्टर डॉ. अमित यादव ने सीकर शहर में चल रहे विभिन्न सड़क निर्माण कार्यों, शहर के सौंदर्यकरण कार्यों को मौके पर जाकर देखा व कार्यो के गति देने व गुणवत्ता के साथ समय पर पूरे करने का निर्देश दिए.
सीकर. जिला कलेक्टर डॉ. अमित यादव ने मंगलवार को शहर के जगमालपुरा रोड़, नवलगढ़ रोड़, पिपराली रोड़, पिपराली सर्किल, झुंझुनू बाईपास बगीया होटल, गोकुलपुरा तिराहा, बस डीपों के पास स्थित एसटीपी सहित शहर में चल रहे विभिन्न सड़क निर्माण कार्यों, शहर के सौंदर्यकरण कार्यों का आकस्मिक निरीक्षण किया और अधिकारियों को उचित दिशा-निर्देश दिए.
जिला कलेक्टर डॉ. यादव ने जगमालपुरा रोड़ से आगे नवलगढ़ रोड़ की पानी निकासी का कार्य तथा पिपराली रोड़ पर चल रहें फुटपाथ निर्माण का कार्य 30 जून तक पूर्ण कराने के निर्देश दिये ताकि कोचिंग में आने-जाने वाले छात्रों व राहगीरों को सुविधा मिल सके.
उन्होंने पिपराली सर्किल, गोकुलपुरा तिराहा पर नगर विकास न्यास द्वारा शहर के सौंदर्यकरण के लिए करवाये जा रहे कार्यों का निरीक्षण कर अबतक की प्रगति की जानकारी संबंधित अधिकारियों से प्राप्त की. उन्होंने बसडीपों के पीछे स्थित एसटीपी का निरीक्षण कर बरसात के दौरान पौधे लगाने के निर्देश दिये जिससे लोगों में पौधे लगाने के प्रति जागरूकता होगी और पर्यावरण भी संरक्षित होगा.
इस दौरान नगर परिषद आयुक्त शशिकांत शर्मा, यूआईटी सचिव राजपाल यादव, अधीशाषी अभियन्ता यूआईटी, आरएसएलडीसी, अधीशाषी अभियन्ता नगर परिषद रविन्द्र जैन, सहायक अभियन्ता प्रवीण कुमार, वाजिद चौहान सहित संबंधित अधिकारी मौके पर उपस्थित रहें.
Comments are closed.