प्रिंस कॉलेज में युवा संसद का आयोजन

युवा संसद का आयोजन

सीकर-जयपुर-बीकानेर बाईपास, सीकर स्थित प्रिंस कॉलेज में अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर युवा संसद का आयोजन किया गया। कॉलेज प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों ने संसदीय आचरण और गरिमा के तहत पूरे कार्यक्रम को सदन की कार्यवाही के अनुसार संचालित किया। कुल 13 वक्ताओं ने राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय मुद्दों पर अपने बेबाक व ओजस्वी विचार से सदन को बांधे रखा। इन मुद्दों में प्रमुख थे-  भारत एक विश्व गुरु, नयी शिक्षा नीति, ग्लोबल वार्मिग, कनेक्टिंग इंडिया, यूथ गेमिंग एण्ड स्पोर्ट्स व भारत का आर्थिक महाशक्ति के रुप में उदय।  सदन के स्पीकर के रूप में बी.ए द्वितीय वर्ष की छात्रा दीक्षा ने नेतृत्व किया। पारूल, स्नेहा, अक्षत, वेदिका, वेदान्त, अंशिका, आयूषी, तृप्ति, रूद्रराज, नित्या, भूमि, पूजा व नीतू  ने युवा संसद ने बतौर वक्ता भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन शिवानी व प्रशांत ने किया।  कार्यक्रम में कॉलेज प्रबंध निदेशक अशोक कुमार, यूपीएससी कॉर्डिनेटर किशोर झा, कुलदीप सिंह व प्रदीप शर्मा सहित  हजारो विद्यार्थी एवं स्टॉफ सदस्य उपस्थित रहे।

Comments are closed.