मौसमी बीमारियों की रोकथाम

स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा किया जा रहा है घर घर सर्वे, बुखार से पीड़ित रोगियों की ले रहे हैं रक्त पट्टीका

सीकर, 3 सितम्बर। चिकित्सा विभाग की ओर से मौसमी बीमारियों की रोकथाम संबंधी गतिविधियां व्यापक स्तर पर की जा रही हैं। बरसात के मौसम को देखते हुए स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा गांव, ढाणी व कस्बों में सर्वे किया जा रहा है। वहीं बुखार से पीडित रोगियों की रक्त स्लाइड ली जा रही हैं।

विभाग की ओर से सोमवार से शुरू किए गए स्वास्थ्य दल आपके द्वार अभियान के द्वितीय चरण के तहत स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा घर घर सर्वे किया जा रहा है। वहीं एंटीलार्वल गतिविधियां की जा रही हैं।

सीएमएचओ डॉ निर्मल सिंह ने बताया कि स्वास्थ्य दल आपके द्वार अभियान के द्वितीय चरण के तहत स्थानीय निकाय, नागरिक सुरक्षा, आयुर्वेद विभाग, पंचायती राज विभाग, समाज कल्याण, शहरी विकास विभाग आदि विभागों के साथ समन्वयक कर गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा हैं। द्वितीय चरण के तहत सभी विभागों को अलग अलग जिम्मेदारी दी गई है।

डिप्टी सीएमएचओ डॉ अशोक महरिया ने बताया कि अभियान के तहत आशा, एएनएम, सीएचओ आदि स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा की जा रही गतिविधियों की ब्लॉक व जिला स्तर से मॉनिटरिंग भी की जा रही है। इसके तहत जिला स्तर की टीम ने मंगलवार को ब्लॉक खंडेला में सीएचसी जाजोद, पीएचसी गोविंदपुरा, आयुष्मान आरोग्य मंदिर सुंदेरपुरा, उदयपुरा, पटवारी का बास का निरीक्षण किया। टीम द्वारा एनसीडी स्क्रीनिंग, मौसमी बीमारी, डेंगू केसेज एक्टिविटी क्रॉस वेरिफिकेशन, मलेरिया एंटी लार्वा एक्टिविटी एवं स्वास्थ दल आपके द्वार अभियान द्वितीय की ओडीके मरुधर ऐप में सर्वे की मॉनिटरिंग की। टीम में एपीडेमियोलॉजिस्ट डॉ अम्बिका प्रसाद जांगिड, एमपीडब्ल्यू बृजमोहन सैनी, एफसीएलओ मुकेश सैनी शामिल थे।

Comments are closed.