एक साल बाद सोना चोरी के आरोपी की गिरफ्तारी: रानोली पुलिस ने रंगदारी के आरोपी को भी धर दबोचा……
सीकर जिले की रानोली थाना पुलिस ने अपने क्षेत्र के दस प्रमुख अपराधियों को गिरफ्तार करने में प्राप्त की सफलता
सीकर जिले की रानोली थाना पुलिस ने अपने क्षेत्र के दस प्रमुख अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। इनमें से एक आरोपी पिछले एक साल से चोरी के मामले में फरार था, जबकि दूसरा आरोपी डेढ़ साल से पुलिस की पकड़ से बाहर था। पुलिस ने बताया कि 10 अक्टूबर 2023 को झुंझुनू के पुष्कर दत्त ने एक रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रिपोर्ट में पुष्कर दत्त ने बताया कि वह जयपुर रेलवे स्टेशन पर किसी काम से गया था और अपनी गाड़ी आतिश मार्केट छोटी चौपड़ में पार्क की थी। गाड़ी में 2 किलो सोना रखा हुआ था। जब वह वापस लौट रहा था, तो एक युवक ने लिफ्ट के बहाने उसकी गाड़ी में सवार हो गया और बाद में सोना लेकर फरार हो गया। इस मामले में पुलिस पहले ही दो आरोपी युवतियों को गिरफ्तार कर चुकी है। इसके अलावा, एक अन्य आरोपी ने एक घर में घुसकर पिस्टल की नोक पर 3 लाख रुपए की मांग की और जान से मारने की धमकी दी थी। दोनों मामलों में पुलिस ने संबंधित आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। आज पुलिस ने इन मामलों से संबंधित आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपियों की पहचान अनिल (24) निवासी नीमकाथाना और धर्मेंद्र (29) निवासी महेंद्रगढ़, हरियाणा के रूप में हुई है। फिलहाल पुलिस पकड़े गए आरोपियों से गहन पूछताछ कर रही है।
Comments are closed.