15 लाख की लूट का मुख्य आरोपी गिरफ्तार: पुलिस ने 20 हजार के इनामी अपराधी को पकड़ा….

डिजिटल डॉलर के लेन-देन के बहाने यूपी के युवकों से लूट, मुख्य आरोपी रोबिन डूडी गिरफ्तार

झुंझुनूं में 15 लाख रुपये की लूट के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार आरोपी शेखसर निवासी रोबिन डूडी, पुत्र जसवीर जाट है, जिसके ऊपर 20 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था। इस घटना का खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि 20 जुलाई की रात को रोबिन डूडी और उसके साथियों ने झुंझुनूं शहर के मंड्रेला रोड पर यूपी के दो युवकों से 15 लाख रुपये लूटे थे। दोनों युवक डिजिटल डॉलर के लेन-देन के सिलसिले में झुंझुनूं आए थे। पीड़ित यूपी निवासी अकरम ने 21 जुलाई को कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई। अपनी रिपोर्ट में अकरम ने बताया कि सोशल मीडिया के माध्यम से उनकी पहचान हंसासर निवासी अंकित, पुत्र राजवीर से हुई थी। अंकित ने उन्हें यह झांसा दिया था कि वह डिजिटल डॉलर बेचता है। मैसेंजर पर हुई बातचीत के बाद, अकरम अपने दोस्त आतिफ फूल हसन के साथ डिजिटल डॉलर का लेन-देन करने के लिए झुंझुनूं आया। जब वे झुंझुनूं पहुंचे, तो अंकित ने उन्हें मंड्रेला रोड स्थित होटल सन साइन के पास बुलाया। वहां, दो गाड़ियों में सवार होकर आए 8 से 10 युवकों ने बंदूक की नोक पर 15 लाख रुपये नगद, एक कपड़े का बैग और अन्य दस्तावेज लूट लिए। पीड़ितों को डिजिटल डॉलर भी नहीं दिए गए। थानाधिकारी ने बताया कि इस मामले में पहले ही 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। मुख्य आरोपी रोबिन डूडी फरार था, जिसकी गिरफ्तारी पर 20 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था। अब पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है, और मामले की जांच जारी है।

Comments are closed.