योजना नगर में दुर्गा पूजा महोत्सव का भूमि पूजन, 9वीं बार धूमधाम से होगा आयोजन….
भजपा नेता जगदीश कुमावत और उनकी पत्नी ने पूजा का शुभारंभ किया, समिति ने महोत्सव की भव्य तैयारी की
योजना नगर में बालाजी नवयुवक मण्डल द्वारा आयोजित दुर्गा पूजा महोत्सव का भूमि पूजन सोमवार को सम्पन्न हुआ। मुख्य यजमान भाजपा नेता जगदीश कुमावत और उनकी पत्नी विमला कुमावत थे।
दुर्गा पूजा महोत्सव आयोजन समिति के अध्यक्ष इंद्र शर्मा ने बताया कि इस वर्ष 9वीं बार दुर्गा पूजा महोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया जाएगा। इस अवसर पर गोपाल लाल पाराशर, सत्यनारायण शर्मा, महेश रामसेविजीका, आनंद सिंह भवानीपुरा, दीपक कुमावत, रामचंद्र कुमावत, कमल किरोड़ीवाल, रतनलाल किरोड़ीवाल, पंडित विष्णु शर्मा, कमला, अनिल कुमावत, सुनील, रमेश सैन, मानव, कार्तिक और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
Comments are closed.