स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत स्वच्छता रैली का किया आयोजन…
स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत बुधवार को प्रातः नगर परिषद द्वारा एस.के. स्कूल के अध्यापकों व छात्र छात्राओं के साथ एस. के. स्कूल से बजरंग कांटा होते हुए कल्याण सर्किल तक निकाली गई स्वच्छता रैली
स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत बुधवार को प्रातः नगर परिषद द्वारा एस.के. स्कूल के अध्यापकों व छात्र छात्राओं के साथ एस. के. स्कूल से बजरंग कांटा होते हुए कल्याण सर्किल तक स्वच्छता रैली निकाली गई।
रैली में छात्र-छात्राओं ने ” हम सब ने ये ठाना है सीकर को स्वच्छ व सुन्दर बनाना है” प्लास्टिक कचरे को मिटाना है सीकर को स्वच्छ बनाना है” जागो सीकर जगमग सीकर ” “दूषित जल को हटाना है, डेगूं से सब को बचाना है ” स्वच्छता है बड़ा अभियान आप भी दे अपना योगदान, क्लीन सीकर ग्रीन सीकर आदि स्लोगनों के जयकारों के साथ रैली के माध्यम से शहर वासियों को स्वभाव स्वच्छता संस्कार की थीम के तहत स्वच्छता का संदेश दिया।
इस दौरान नगर परिषद आयुक्त शशिकांत शर्मा, एसके स्कूल की प्रधानाचार्यी द्रोपदि मोहरी, परिषद के सहायक अभियंता नागरमल, सहायक अभियंता विकास मिश्रा, कनिष्ठ अभियंता सुरेन्द्र गोदारा, अभियंता साहिल अली गौड़, सुरेश मिठारवाल, हिमांशु शर्मा, ओमप्रकाश, नगर परिषद के अधिकारी, कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।
Comments are closed.