शुद्ध आहार मिलावट पर वार अभियान के तहत सीकर शहर में हुई कार्रवाई…

खाद्य सुरक्षा टीम ने लिए 15 नमूने, गंदगी पाए जाने पर टेस्ट एन टोस्ट को 10 दिन में सुधार करने के निर्देश

शुद्ध आहार मिलावट पर वार अभियान के तहत मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर अशोक महरिया के निर्देशानुसार आज सीकर शहर में खाद्य सुरक्षा अधिकारी मोहम्मद अली नंदराम मीना फूल सिंह गोवर्धन ख्यालिया की टीम के द्वारा निरीक्षण एवं नमूनीकरण किया गया।

जिनमें m/s बिरजू राम सीता राम दीवान मार्केट से मिर्च हल्दी धनिया, सुंदरिया फ्लोर मिल से मिर्च पाउडर बेसन साबूदाना आयोडाइज्ड नमक हल्दी धनिया पिज़्ज़ा हट बाई स्कोप माल से टोमेटो केचप पिज़्ज़ा सॉस पनीर एवं टेस्ट एन टोस्ट पिपराली रोड से पनीर मैदा चीनी अचार सहित कुल 15 नमूने लिए गए।

जिन्हें केंद्रीय खाद्य प्रयोगशाला जयपुर भिजवाया गया है रिपोर्ट आने पर नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी खाद्य सुरक्षा अधिकारी गोवर्धन ख्यालिया ने बताया कि खाद्य कारोबार करता शुद्ध खाद्य पदार्थ, मिलावट रहित साफ सफाई के साथ विक्रय करे एवं fssai के नियमों की पालना हेतु पाबंद किया।
पिपराली रोड स्थित टेस्ट एन टोस्ट की रसोई में गंदगी देख कर नाराजगी जताते हुए 10 दिन में सुधार करने हेतु पाबंद किया। अनहाइजेनिक कंडीशन में खाद्य पदार्थ किसी भी सूरत में नहीं बेचने दिए जाएंगे ।

Comments are closed.