गोकुलपुरा थाना पुलिस ने चोरी हुआ डंपर ट्रक 12 घंटे में बरामद किया…

हरियाणा तक पहुंची पुलिस, आरोपी मौके से हुए फरार

सीकर जिले की गोकुलपुरा थाना पुलिस ने तेज़ कार्रवाई करते हुए चोरी हुए डंपर ट्रक को महज 12 घंटे में बरामद कर लिया। हालांकि, चोर पुलिस के आने से पहले ही मौके से फरार हो गए।

थानाधिकारी प्रीति बेनीवाल ने बताया कि रामोतार सैनी नामक व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि 13 फरवरी की रात करीब 8:30 बजे उसके चालक ने मलकेड़ा स्थित रिलायंस पेट्रोल पंप पर डंपर ट्रक खड़ा किया था। लेकिन 14 फरवरी की सुबह जब उसने देखा तो ट्रक गायब था। इस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की और आरोपियों को पकड़ने के लिए विशेष टीम गठित की।

जांच के दौरान पुलिस ने घटनास्थल और आसपास के इलाकों में लगे 150 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। जांच में पता चला कि चोरी किया गया डंपर हरियाणा के जींद की ओर ले जाया गया था। इसके बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए हरियाणा तक पीछा किया और वहां से ट्रक को बरामद कर लिया। हालांकि, आरोपी पुलिस के आने से पहले ही भाग निकले।

डंपर की बरामदगी में हेड कांस्टेबल रामस्वरूप और कांस्टेबल जय सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही। फिलहाल, पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार करने की उम्मीद है।

Comments are closed.