परिंदों के लिए सेवा भाव, जलदाय विभाग में परिंडे लगाने का अभियान शुरू…

आराधना पारीक के प्रयास से पक्षियों के लिए जल व्यवस्था की पहल

जलदाय विभाग में आज आराधना पारीक द्वारा परिंदों के लिए परिंडे लगाने का अभियान शुरू किया गया। अधीक्षण अभियंता रमेश कुमार राठी ने इस पहल का शुभारंभ किया। वैदिक पंडित मनोज पारीक ने बताया कि हर साल इस अभियान के तहत कई स्थानों पर परिंडे लगाए जाते हैं। उन्होंने सभी से अधिक से अधिक परिंडे लगाने की अपील की, ताकि पक्षियों को जल व आहार की सुविधा मिल सके। अधीक्षण अभियंता रमेश कुमार राठी ने इस अभियान की सराहना करते हुए अपना उदबोधन प्रस्तुत किया। इस कार्यकर्म में अधिशासी अभियंता  राम कुमार चाहिल, राम प्रकाश गोड़,, वरिष्ठ रसायन गोपाल शर्मा, सहायक अभियंता प्रवीण कुमार मातवा, प्रशसनिक अधिकारी प्रवीण कुमार शर्मा, सहायक प्रशसनिक अधिकारी  सचिन माथुर, गोविन्द सरोज, रामगोपाल शिवम माथुर, रामलाल यादव, कमला देवी आदि मौजूद थे।।

Comments are closed.