सीकर में होने जा रहा है अर्हम ध्यान योग शिविर…

भगवान महावीर स्वामी के जन्म कल्याण पर अर्हम योग शिविर

सीकर दिनांक 8 अप्रेल 2025 भगवान महावीर स्वामी के 2624 वे जन्म कल्याणक महोत्सव के उपलक्ष में जैन समाज की स्वयंसेवी अग्रणी संस्था जैन मित्र मंडल सीकर द्वारा बजाज रोड स्थित श्री दिगंबर जैन विद्यालय सभागार में अर्हम ध्यान योग शिविर का आयोजन करवाया जा रहा है। महान जैनाचार्य विद्यासागर जी महाराज के परम प्रभावक शिष्य विश्व विख्यात अर्हं योग प्रणेता मुनि श्री प्रणम्य सागर महाराज के आशीर्वाद से ध्यान योग शिविर का आयोजन किया जाएगा।प्रियंक जैन ने बताया कि शिविर में दिल्ली एवं जयपुर की प्रशिक्षित टीम द्वारा ध्यान योग कराया जाएगा । इस दौरान मंगलाचरण,ध्यान योग एवं श्रावक प्रतिगमन करवाया जाएगा। अध्यक्ष मुकेश जैन मंत्री दीपक सेठी एवं डिस्पेंसरी सयोंजक सुनील दीवान ने बताया कि जैन मित्र मंडल द्वारा संचालित स्थाई सेवा प्रकल्प जीवन सुधा जैन डिस्पेंसरी में निशुल्क निस्वार्थ भाव से कार्यरत 96 वर्षीय एक्यूप्रेशर चिकित्सक श्री सुवालाल बड़जात्या का नागरिक अभिनंदन भी किया जाएगा।आगरा दिल्ली फतेहपुर सिकरी जयपुर अन्य कई राज्य में कई जिलों पर अर्हम ध्यान योग आयोजन किया जा चुका है। अर्हं ध्यान योग तन को स्वस्थ, मन को प्रसन्न और चेतना को निर्मल बनाता है।यह ध्यान प्रमुख योग प्रक्रिया है। अर्हं ध्यान योग के प्रति लोगों का जबरदस्त जुड़ाव देखने को मिल रहा है।

Comments are closed.