बालाजी मंदिर में दर्शन कर रही महिला का मंगलसूत्र छीना, भीड़ का उठाया फायदा….

जयपुर से चूरू जा रहे दंपती के साथ फतेहपुर मंदिर में हुई वारदात, पुलिस ने शुरू की जांच

सीकर, 12 अप्रैल। फतेहपुर कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित दो जाटी बालाजी मंदिर में दर्शन के दौरान एक महिला का मंगलसूत्र चोरी हो गया। घटना उस समय हुई जब जयपुर से चूरू जा रहे दंपती मंदिर में दर्शन के लिए रुके थे।

प्राप्त जानकारी के अनुसार विजय कुमार (40), निवासी करधनी (जयपुर) अपनी पत्नी वंदना के साथ मंदिर में दर्शन के लिए लाइन में लगे थे। इसी दौरान भीड़ का फायदा उठाकर अज्ञात चोर महिला के गले से मंगलसूत्र तोड़कर भाग गया। शोर मचाने के बावजूद चोर मौके से फरार हो गया।

मामले की रिपोर्ट विजय कुमार ने थाने में दर्ज करवाई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और हेड कॉन्स्टेबल पूर्ण सिंह को जांच सौंपी गई है।

Comments are closed.