सीकर की अग्रिमा ने नेशनल चैंपियनशिप में लहराया परचम, गोल्ड मेडल किया अपने नाम…
नवजीवन एकेडमी की छात्रा ने छत्तीसगढ़ में हुई राष्ट्रीय प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतकर बढ़ाया शहर का मान
सीकर की नवजीवन एकेडमी की कक्षा 10 की छात्रा अग्रिमा ने हाल ही में छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में आयोजित नेशनल चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक अपने नाम किया। यह प्रतियोगिता 10 से 12 अप्रैल तक आयोजित की गई थी, जिसमें अग्रिमा ने अश्मीता पेचक लिलाट लिग की सब-जूनियर श्रेणी के अंतर्गत अंडर 63 किलोग्राम भार वर्ग में पहला स्थान प्राप्त किया।
प्रतियोगिता में अव्वल रहने पर अग्रिमा को 10 हजार रुपए का पुरस्कार भी प्रदान किया गया। इस उपलब्धि पर संस्था के निदेशक शंकरलाल बगड़िया, प्राचार्य अनिता चौधरी और एकेडमिक हेड लोकेश कुमार ने अग्रिमा को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह जीत न सिर्फ स्कूल बल्कि पूरे जिले के लिए गर्व का विषय है।
अग्रिमा की इस उपलब्धि ने न सिर्फ उसके परिवार को गौरवान्वित किया है, बल्कि यह प्रेरणा है उन छात्रों के लिए जो खेल और पढ़ाई दोनों में उत्कृष्टता की चाह रखते हैं।
Comments are closed.