टैगोर स्कूल कटराथल में श्रद्धा और प्रेरणा के साथ मनाई गई आंबेडकर जयंती…

छात्र-छात्राओं ने बाबा साहब के विचारों को जाना, शिक्षकों ने उनके आदर्शों से सीख लेने का किया आह्वान

सीकर जिले के कटराथल स्थित टैगोर स्कूल में डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती उत्साह और श्रद्धा के साथ मनाई गई। कार्यक्रम की शुरुआत उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर की गई। इस अवसर पर अध्यक्षता हरलाल सिंह भामू ने की।

स्कूल के प्रधानाचार्य चिमनलाल ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि डॉ. आंबेडकर का जीवन संघर्ष, शिक्षा और सामाजिक समरसता का प्रतीक है, जिसे आज की पीढ़ी को समझना और अपनाना चाहिए। परीक्षा प्रभारी महेश कुमार माहिच ने आह्वान किया कि सभी विद्यार्थी उनके आदर्शों को जीवन में उतारें और समानता व न्याय के मार्ग पर चलें।

इस मौके पर स्कूल निदेशक महेंद्र सिंह भास्कर, शिक्षकगण व बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के माध्यम से बाबा साहब के विचारों को नई पीढ़ी तक पहुंचाने का प्रयास किया गया।

Comments are closed.