डकैती और तोड़फोड़ में शामिल एक और आरोपी दबोचा गया…

रानोली पुलिस की कार्रवाई, साथियों के साथ मिलकर की थी लूट और धमकी

सीकर जिले की रानोली थाना पुलिस ने डकैती और तोड़फोड़ के मामले में एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी राजेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि पकड़े गए आरोपी की पहचान सुनील नारनौलिया के रूप में हुई है, जो पलसाना के गोवटी रोड, वार्ड 8 का निवासी है।

सुनील पर आरोप है कि उसने अपने साथियों के साथ मिलकर झाबर सिंह के घर पर हमला किया था। वाहन से टक्कर मारकर मकान का गेट तोड़ा गया था, साथ ही बाइक और स्कूटी को भी नुकसान पहुंचाया गया। घर के अंदर घुसकर नकदी और आभूषण लूट लिए गए और फरार होने से पहले जान से मारने की धमकी भी दी गई। पुलिस पहले ही इस मामले में विक्रम सिंह और राकेश कटारिया को गिरफ्तार कर चुकी है

Comments are closed.