BARC Recruitment 2023: परमाणु अनुसंधान केंद्र भर्ती 2023 का नोटिफिकेशन जारी, 4370 पदों का पर होगी भर्ती

BARC Recruitment 2023 : भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर भर्ती 2023 का नोटिफिकेशन जारी किया गया है. भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर भर्ती 2023 का आयोजन 4374 पदों के लिए किया जाएगा. यह भर्ती टेक्निकल ऑफिसर(181), साइंटिफिक असिस्टेंट(7), टेक्नीशियन(24), स्टाइपेंडियरी ट्रेनी Cat-I(1216), स्टाइपेंडियरी ट्रेनी at-II(2946) के पदों पर की जाएगी.  भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर भर्ती 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन 24 अप्रैल 2023 से 22 मई 2023 तक भरे जाएंगें.  अभ्यर्थी भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर भर्ती 2023 की विस्तृत जानकारी नीचे दिए गए आधिकारिक नोटिफिकेशन से प्राप्त कर सकते हैं.

आयु सीमा :

भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर भर्ती 2023 के लिए आयु सीमा 18 से 35 वर्ष तक रखी गई है. जबकि इस भर्ती में आयु की गणना 22 मई 2023 के आधार पर की जाएगी.

शैक्षणिक योग्यता :

  • Technical Officer – M.Sc/ B.Tech in Related Field

  • Scientific Assistant – B.Sc. in Food/ Home Science/ Nutrition

  • Technician (Boiler Attendant) – 10th Pass + Boiler Attendant Certificate

  • Stipendiary Trainee Cat-I – B.Sc/ Diploma in Related Field

  • Stipendiary Trainee Cat-II – 10th/ 12th/ ITI 

चयन प्रक्रिया: 

  • Written Exam (for Posts Other than Technical Officer)

  • Interview (Only for Technical Officer)

  • Skill Test (for Technician and Cat. 2 Stipendiary Trainee)

  • Document Verification

  • Medical Examination

भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर भर्ती 2023 के लिए आवेदन शुल्क की जानकारी इस प्रकार है।

Post Name

Fee Amount

Category with Fee Exemption

टेक्निकल ऑफिसर/C

Rs. 500/-

SC / ST / PWD / Women

साइंटिफिक असिस्टेंट/B

Rs. 150/-

टेक्नीशियन/B

Rs. 100/-

SC / ST / PWD / Women / ESM

स्टाइपेंडियरी ट्रेनी Cat. 1

Rs. 150/-

SC / ST / PWD / Women

स्टाइपेंडियरी ट्रेनी Cat. 2

Rs. 100/-

ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया:

  • सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट को ओपन करना है.

  • इसके बाद आपको होम पेज पर Recruitment सेक्शन पर क्लिक करना है.

  • फिर आपको BARC Recruitment 2023 पर क्लिक करना है.

  • इसके बाद BARC Recruitment 2023 के ऑफिशल नोटिफिकेशन को ध्यान पूर्वक पूरा पढ़ लेना है.

  • फिर अभ्यर्थी को अप्लाई ऑनलाइन पर क्लिक करना है.

  • इसके बाद अभ्यर्थी को आवेदन फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी ध्यान पूर्वक सही-सही भरनी है.

  • फिर अपने आवश्यक डाक्यूमेंट्स, फोटो एवं सिग्नेचर अपलोड करने हैं.

  • आवेदन फॉर्म पूरा भरने के बाद इसे फाइनल सबमिट कर देना है.

  • अंत में आपको आवेदन फॉर्म का एक प्रिंट आउट निकाल कर सुरक्षित रख लेना है.

Start BARC Recruitment 2023

24 April 2023

Last Date Online Application form

22 May 2023

Apply Online

Click Here

Official Notification

Click Here

Official Website

Click Here

Comments are closed.