IAS टीना डाबी को मिली नई जिम्मेदारी, काम संभालते ही शेयर की पहली फोटो
आईएएस टीना डाबी और पति प्रदीप गावंडे को मिली नई जिम्मेदारी. इसी के चलते टीना डाबी ने काम संभालते ही तस्वीर शेयर की.
आईएएस टीना डाबी अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी चर्चाओं में बनी रहती है. फिलहाल टीना डाबी अपनी दूसरी शादी और हनीमून को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं. वहीं, अब टीना डाबी अपनी अपनी नई पोस्टिंग और जिम्मेदारी को लकेर खबरों का विषय बनी हुई हैं. हाल ही में टीना डाबी को जैसलमेर की कलेक्टर के पद ग्रहण किया हैं.
बता दें कि सोमवार को राज्य पुलिस और प्रशासनिक जिम्मेदारों में बड़ा फेरबदल कर दिया गया था, जिसमें 16 आईपीएस और 26 आईएएस अधिकारियों का ट्रांसफर किया गया. IAS टीना डाबी राजस्थान के जैसलमेर की 65वीं कलेक्टर हैं और इससे पहले जैसलमेर की कलेक्टर डॉक्टर प्रतिभा सिंह थी. वहीं, सोमवार को जारी की गई सूची में प्रदीप गावंडे को प्रबंध निदेशक, राजस्थान राज्य खनिज निगम के पद की नई जिम्मेदारी सौंपी गई है. जैसलमेर की सीमा पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान से लगती है और यहां नशे की तस्करी पर लगाम लगाना नई कलेक्टर IAS टीना डाबी के लिए एक बड़ी चुनौती रहेगी. नशे की यह खेप देश के अन्य राज्यों की सीमाओं तक भी पहुंचाई जाती है. जानकरी के अनुसार, पद ग्रहण करते हुए टीना डाबी ने कहा कि जैसलमेर को पर्यटन का हब बनाने का प्रयास करूंगी. यह बहुत खूबसूरत जगह है इसलिए यहां पर्यटन को कैसे बढ़ाया जाए इस पर काम किया जाएगा. इसी के साथ उन्होंने कहा कि पढ़ाई, पानी और बेटियों को लेकर वह विशेष रूप से काम करेंगी.
Comments are closed.