चूरू । कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने हाल ही में खेलो इंडिया योजना में उत्कृष्टता के लिए प्राप्त प्रधानमंत्री पुरस्कार-2021 में उल्लेखनीय योगदान के लिए शहर के हरफनमौला युवा इंजी. दीपक शर्मा को प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया।
बुधवार को अपने चैंबर में एक सादे समारोह के दौरान कलक्टर ने दीपक को सम्मानित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामनाएं की। सिहाग ने कहा कि सिनेमेटो ग्राफी, फोटोग्राफी व डिज़ाइनिग के शौकीन एक युवा का अपने जिले को खेलो इंडिया योजना उत्कृष्टता का पुरस्कार दिलाने में दिया गया उल्लेखनीय योगदान वाकई में काबिल-ए-तारीफ है। उन्होंने दीपक को सदैव सकारात्मक बने रहने की प्रेरणा दी। गौरतलब है कि आईआईटी भुवनेश्वर से कम्प्यूटर विज्ञान के छात्र दीपक सिनेमेटो ग्राफी, फोटोग्राफी व डिज़ाइनिंग के भी शौकीन है। इसमें भी अब तक वे अनेक उपलब्धियां हासिल कर चुके हैं।
Comments are closed.