RRB ने जारी किया एनटीपीसी के लेवन-6 का परिणाम, उम्मीदवार यहां करें चेक

RRB ने एनटीपीसी के लेवन-6 का परिणाम 7 सितंबर, 2022 को जारी कर दिया. उम्मीदवार अपना परिणाम सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर चेक कर सकते है. 

RRB ने ऑफिसियल तौर पर 7 सितंबर, 2022 को लेवल 6 के लिए आरआरबी एनटीपीसी का परिणाम जारी कर दिया है. परिणाम अब rrbcdg.gov.in पर उपलब्ध है. आरआरबी एनटीपीसी लेवल-6 का परीक्षा 30 जुलाई को आयोजित की गई थी जिसका परिणाम जारी कर दिया गया हैं.

उम्मीदवारों को रिजल्ट डाउनलोड करने के लिए लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे आवेदन संख्या और पासवर्ड और अन्य डिटेल दर्ज करने की जरूरत नहीं है. एक बार रिजल्ट  डाउनलोड हो जाने के बाद, उम्मीदवार स्कोर चेक कर सकते हैं. लेवल 6 परीक्षा परिणाम आरआरबी की वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर उपस्थित हैं. 

सेलेक्टेड कैंडिडेट्स की लिस्ट वेबसाइट पर डाल दी गई है. उम्मीदवार रिजल्ट डाउनलोड करने के लिए लिंक को फॉलो कर सकते हैं. बोर्ड ने कट ऑफ मार्क्स कैटेगरी वाइज दिए हैं. लेवल 6 के कटऑफ मार्क्स आरआरबी की वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर भी जारी कर दिए गए हैं.

उम्मीदवार अपना परिणाम सबसे पहले देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइड rrbcdg.gov.in और rrbahmedabad.gov.in पर जाएं.  वेबसाइट के होमपेज पर आपको रिजल्ट लिंक मिलेगा. उसपर क्लिक करें. अब रिजल्ट को डाउनलोड कर लें और इसमें अपना नाम चेक करें. वेबसाइट पर कटऑफ मार्क्स का लिंक भी दिया गया है. आप उसे डाउनलोड कर सकते हैं और उसका प्रिंट आउट भी ले सकते हैं रिजल्ट में उम्मीदवारों का रोल नंबर दिया गया है.

जिनका चयन हो गया है उन्हें डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए आना होगा. नोटिस के अनुसार, डिटेल ईमेल के माध्यम से अधिसूचित किया जाएगा. इसलिए उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे नियमित रूप से ईमेल आईडी चेक करते रहें.

Comments are closed.