RRB Group D की आंसर की इसी महीनें हो सकती है जारी, अप्रैल 2023 तक होगी दी जायेगी जॉइनिंग
रेलवे ग्रुप डी की परीक्षा समाप्त हो चूकी है. भर्ती परीक्षा का आयोजन कई शिफ्टों में जारी किया गया है. मेरिट लिस्ट जारी करने के लिए नॉर्मलाइजेशन का फॉर्मूला लागू किया जायेगा.
RRB Group D के आखिरी चरण की परीक्षा कल समाप्त हो गई है. परीक्षा दे चुके लाखों अभ्यर्थी आरआरबी ग्रुप डी की आंसर की जारी होने का इंतजार कर रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आरआरबी ग्रुप डी भर्ती परीक्षा की आंसर की इसी महीने में जारी की जा सकती है. इस भर्ती परीक्षा के जरिए रेलवे में ग्रुप डी के 1.03 लाख पदों को भरा जाएगा.
आंसर की जारी होने के बाद अभ्यर्थियों को उस पर आपत्ति दर्ज कराने के लिए 5 से 6 दिन का समय दिया जाएगा. आरआरबी ग्रुप डी भर्ती परीक्षा 2022 के लिए करीब 1 करोड़ 15 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था. वहीं परीक्षा का आयोजन 5 चरणों में किया गया है.
रेलवे ग्रुप डी की भर्ती परीक्षा का आयोजन कई शिफ्टों में किया गया है, जिस कारण मेरिट लिस्ट जारी करने के लिए नॉर्मलाइजेशन का फॉर्मूला लागू किया जाएगा.
अप्रैल 2023 तक देश भर में रेलवे के 17 जोन में 1,52,713 पदों को भरा जाएगा. रेलवे बोर्ड की तरफ से यह आदेश 3 अक्टूबर को जारी किया गया है. वहीं फरवरी 2023 तक मेरिट के अनुसार अभ्यर्थियों का पीटी, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट किया जाएगा. इसके बाद मार्च और अप्रैल के महीने में सभी चयनित अभ्यर्थियों को पदों के अनुसार जॉइन करवाया जाएगा.
पुरुष अभ्यर्थियों के लिए एक बार में 35 किलोग्राम वजन के साथ 100 मीटर की दूरी 2 मिनट में कवर करनी होगी.4 मिनट 15 सेकेंड में 1 किलोमीटर की दौड़ पूरी करनी होगी. महिला अभ्यर्थियों के लिए एक बार में 20 किलोग्राम वजन के साथ 100 मीटर की दूरी 2 मिनट में कवर करनी होगी. 5 मिनट 40 सेकेंड में 1 किलोमीटर की दौड़ पूरी करनी होगी.
Comments are closed.