Sikkim Avalanche: सिक्किम में आई बर्फीली तबाही, हिमस्खलन से 7 लोगों की मौत, अभी भी फंसे कई लोग
Sikkim Avalanche: सिक्किम के लोकप्रिय पर्यटन स्थल गंगटोक से बुरी खबर सामने आई है. गंगटोक में मंगलवार को हिमस्खलन ने भारी तबाही मचाई है. हिमस्खलन की वजह से टूरिस्ट बस खाई में जा गिरी और मौके पर ही 7 लोगों की मौत हो गई है. अधिकारियों के मुताबिक अभी इस समय बर्फ के नीचे फंसे 350 लोगों का सफल रेस्क्यू कर लिया गया है.
सिक्किम में चीन सीमा के करीब भयानक बर्फीला तूफान आने के कारण सभी रास्ते बंद हो गए हैं. चीन सीमा पर ऐतिहासिक नाथुला दर्रे (Nathu La Pass) के करीब बर्फीला तूफान मंगलवार दोपहर करीब 12.20 बजे आया.सिक्किम की राजधानी गंगटोक को नाथुला दर्रे से जोड़ने वाली जवाहरलाल नेहरू रोड के 14वें मील पर कई टूरिस्ट वाहन बर्फीले तूफान की चपेट में आ गए. इनमें से कुछ नीचे खाई में गिर गए. इससे कम से कम 7 लोगों की मौत हो गई है. जबकि 11 से ज्यादा घायल हो गए हैं.
#SikkimAvalanche: सिक्किम के हिल स्टेशन नाथू ला सीमा क्षेत्र में एवलॉन्च से 7 पर्यटकों की मौत, 11 लोग घायल
100 से ज्यादा लोगों के फंसे होने की आशंका, बचाव अभियान जारी #Avalanche #सिक्किम #NathanElmaleh pic.twitter.com/uLiW5LWX8B— Shekhawati Ab Tak (@abtakshekhawati) April 4, 2023
अधिकारियों के मुताबिक कई लोग घायल भी बताए जा रहे हैं. घटना के तुरंत मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया. तकरीबन 350 लोगों को घटनास्थल से सुरक्षित निकाल लिया गया है. मरने वालों में चार पुरुष, एक महिला और एक बच्चा बताया जा रहा है. हिमस्खलन के बाद बर्फ में और भी लोगों के दबे होने की आशंका जताई गई है.इस हादसे ने प्रशासन और पुलिस व्यवस्था को हिलाकर रख दिया है. हादसे में घायलों को राज्य की राजधानी गंगटोक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. नाथुला इलाके में हिमस्खलन की चपेट में आने के बाद 22 पर्यटकों को तुरंत बचा लिया गया था. हादसे के बाद सड़क मार्ग भी अवरुद्ध हो गया था. सड़क से बर्फ हटाने के बाद बर्फ में फंसे 350 पर्यटकों और 80 वाहनों को सुरक्षित बाहर निकाला गया. रेस्क्यू ऑपरेशन में सिक्किम पुलिस, ट्रैवल एजेंट्स एसोसिएशन ऑफ सिक्किम, टूरिज्म डिपार्टमेंट और व्हीकल ड्राइवर्स ने भी मदद की.
#SikkimAvalanche: सिक्किम में भारी हिमस्खलन से सात की मौत, कई घायल, बचाव अभियान में जुटे सेना के जवान #sikkim #सिक्किम pic.twitter.com/SEPXxZOtiA
— Shekhawati Ab Tak (@abtakshekhawati) April 4, 2023
Comments are closed.