अखंड भारत हिंदू महासभा प्रमुख को विदेशी कॉल से जान से मारने की धमकी…
खंडेला में पुलिस को दी मौखिक शिकायत, 2022 में भी मिल चुकी हैं धमकियां
सीकर के खंडेला इलाके में अखंड भारत हिंदू महासभा प्रमुख बलबीर भारतीय को विदेशी नंबर से जान से मारने की धमकी मिली। कॉलर ने उन्हें मुसलमानों का विरोधी बताते हुए धमकी दी। बलबीर ने खंडेला थाने और जिला पुलिस मुख्यालय को मौखिक रूप से जानकारी दी और कल एफआईआर दर्ज कराने की बात कही। यह पहली बार नहीं है; 2022 में भी उन्हें धमकियां मिल चुकी हैं।
Comments are closed.