अखिल भारतीय चतु संप्रदाय अध्यक्ष का हुआ स्वागत तीनों अनि अखाड़ों ने मिलकर कल्याण धाम के महंत को बनाया धर्मगुरु सनातन रतन…
कल्याण धाम के महंत विष्णु प्रसाद को 'सनातन रतन' उपाधि
अखिल भारतीय चतु संप्रदाय अध्यक्ष श्री महंत हनुमानदास जी महाराज के महाकुंभ से सीकर आगमन पर कल्याण धाम में सीकर वाशियो द्वारा भव्य स्वागत किया गया एवं तीनों अनि अखाड़ों ने मिलकर कल्याण धाम के महंत विष्णु प्रसाद शर्मा को चांदी का धर्मदंड भेट कर धर्मगुरु सनातन रतन की उपाधि से नवाजा सुनीता शर्मा ने बताया कि इस दौरान श्री महंत प्रहलाद दास महाराज श्री महंत वेदांती महाराज महंत महेश दास महाराज महंत देवीदास महाराज महंत कमल दास महाराज महंत कृपा शंकर दास महाराज महंत माधव दास महाराज महंत चंद्रमा दास महाराज महंत रामाश्रय महाराज महंत मोनी बाबा सीताराम बाबा पाराशर नाथ महाराज विजय राम दास महाराज अमरदास महाराज लड़ूं गोपाल दास महाराज मौजूद रहे इस दौरान हनुमानदास जी महाराज ने कहा कि अब पूरे भारत के अखाड़ों की बहुत बड़ी जिम्मेदारी आप सब के प्रेम और साथ से मिली है जिसे में पूरे प्रयास एवं जप तप हवन से निभाऊंगा इस दौरान भाजपा पूर्व जिला अध्यक्ष महेश शर्मा कल्याण धाम व्यवस्थापक रवि शर्मा सुरेश पारीक पार्षद गोपाल शर्मा अमित शर्मा अर्चना पारीक मोनिका तिवाड़ी संतोष खंडेलवाल ज्योति तनवानी पिंकी शर्मा अनीता शर्मा शिवभगवान नागा सेवादल जिला अध्यक्ष रविकांत तिवाड़ी संजय कौशिक अक्षय सैन सुभाष बहड़ महेश सबलपुरा मनीष डसा राजवीर सिंह सोनू पारीक राजेश मावलिया महावीर शर्मा रमन शर्मा सहित शहर के गणमान्य लोग मौजूद रहे
Comments are closed.