अग्रवाल बैडमिंटन प्रीमियर लीग का समापन….

अग्रवाल बैडमिंटन प्रीमियर लीग का समापन डॉक्टर दीपक अग्रवाल संयुक्त निदेशक , पशुपाल विभाग ,सीकर महेश टी़बड़ा अध्यक्ष , अभिषेक मोर उपाध्यक्ष श्री अग्रवाल समाज प्रन्यास के आतिथ्य में हुआ संपन्न

श्री अग्रवाल समाज  प्रन्यास ,सीकर द्वारा अग्रसेन जयंती पर आयोजित 15 दिवसीय कार्यक्रम के तहत रविवार को अग्रवाल बैडमिंटन प्रीमियर लीग का समापन डॉक्टर दीपक अग्रवाल संयुक्त निदेशक , पशुपाल विभाग ,सीकर महेश टी़बड़ा अध्यक्ष , अभिषेक मोर उपाध्यक्ष श्री अग्रवाल समाज प्रन्यास के आतिथ्य में संपन्न हुआ जिसमें डबल्स युवा वर्ग में विजेता पोरुष जालान व राजकुमार तोदी रहे ,रनर अप  ऋषभ मोर व कुंज सिंघानिया की जोड़ी रही। इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक शशांक गोयल, गौरव गोयल, एडवोकेट राजेश अग्रवाल, राजकुमार तोदी आदि मौजूद

Comments are closed.