छः लोगों ने की देहदान की घोषणा, नवलगढ़ रोड जलभराव की समस्या को लेकर 72वें दिन भी धरना जारी, एसडीएम ने तुड़वाया अनशन
सीकर में नवलगढ़ रोड जल निकासी संघर्ष समिति के तत्वावधान में गुरुवार को भी नवलगढ़ पुलिया के पास बहतरवें दिन भी धरना. सीकर एसडीएम गरिमा लाटा ने ज्यूस पिलाकर अनशन तुड़वाया. बी एल मील ने कहा देहदान का फॉर्म भर कर सीकर की एसके मेडिकल कॉलेज में जमा करवाएंगे
नवलगढ़ रोड जलभराव की समस्या को लेकर नवलगढ़ रोड जल निकासी संघर्ष समिति सीकर के तत्वावधान में गुरुवार को भी नवलगढ़ पुलिया के पास बहतरवें दिन भी धरना जारी रहा. संघर्ष समिति के 2 कार्यकर्ता आज चौथे दिन गुरुवार को भी आमरण-अनशन पर बैठे हुए रहे. जिनका शाम को सीकर एसडीएम गरिमा लाटा ने ज्यूस पिलाकर अनशन तुड़वाया. धरने पर 6 लोगों ने अपने देहदान की घोषणा की है.
संघर्ष समिति के बीएल मील ने बताया कि नवलगढ़ रोड के जल निकासी प्रोजेक्ट को लेकर नगर परिषद की ओर से काम शुरू करवा दिया गया है. लेकिन जब तक संघर्ष समिति का प्रतिनिधिमंडल इसकी जांच नहीं कर लेता, तब तक अनशन जारी रहेगा. 7 दिन बाद संघर्ष समिति का निरीक्षण करेगी. इसके बाद ही आगे फैसला लिया जाएगा.
मील ने बताया कि आज संघर्ष समिति के बीएल मील, एडवोकेट रणवीर चौधरी, पूर्व पार्षद मदन गढ़वाल, पूर्व सब इंस्पेक्टर बीरबल सिंह और चोखाराम ने दे दान की घोषणा की है. जो देहदान का फॉर्म भर कर सीकर की एसके मेडिकल कॉलेज में जमा करवाएंगे.
इस दौरान धरना स्थल पर भंवर लाल जांगिड़, राधेश्याम काम्या, दिनेश कुमार कुमावत, एडवोकेट रणवीर सिंह चौधरी, सीताराम शर्मा, नेमीचंद कुमावत, प्रहलाद राय शर्मा, पार्षद विजयपाल काजला, एडवोकेट मोहम्मद शाहिद नई दिल्ली, महेंद्र शर्मा, भागीरथ मल राव, बृजमोहन सुंडा, पूर्व पार्षद मदन गढ़वाल, भारतीय किसान यूनियन जिला अध्यक्ष दिनेश सिंह जाखड़, जिला सीकर व्यापार महासंघ अध्यक्ष महावीर चौधरी सहित सैंकड़ों की संख्या में महिला एवं मोहल्लेवासी मौजूद रहें.
Comments are closed.