अनियंत्रित होकर दुकान में घुसी रोडवेज: बस सवार करीब 20 यात्री हुए चोटिल, ड्राइवर का पैर टूटा

राष्ट्रीय राजमार्ग 52 जयपुर रोड भव्य एनक्लेव के पास शनिवार को क्रूजर को बचाने के प्रयास में राजस्थान रोडवेज बस अनियंत्रित होकर माया धर्मकांटा के पास बनी दुकान में जा घुसी. जिससे करीब 20 यात्री घायल हो गए.

सीकर के पलसाना इलाके में आज सामने से आ रही क्रूजर गाड़ी को बचाने के चक्कर में एक रोडवेज बस सड़क किनारे दुकान में जा घुसी. इस घटना में बस में सवार करीब 20 लोग घायल हो गए. जिनमें से बस में सवार एक महिला यात्री और बस ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें इलाज के लिए सीकर लाया गया. हादसे में बस ड्राइवर का पैर टूट गया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है. दरअसल श्रीमाधोपुर से पलसाना मार्ग पर चलने वाली रोडवेज बस आज पलसाना की तरफ आ रही थी. इसी दौरान बधाला की ढाणी के करीब अचानक सामने से आ रही क्रूजर गाड़ी को बचाने के चक्कर में बस सड़क किनारे दिनेश कुमार की दुकान में जा घुसी. तेज धमाके की आवाज सुनकर आसपास के लोग भी मौके पर पहुंचे. जिन्होंने घायलों को बाहर निकाला और फिर पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलने पर रानोली थानाधिकारी कैलाश चंद यादव मय जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे. जहां थानाधिकारी ने दुर्घटना स्थल का मौका मुआयना किया. घायलों को 108 एंबुलेंस से पलसाना राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. 

दुर्घटना में रामनिवास, कंचन, बनवारीलाल सहित कुल 20 लोग घायल हुए. जिन्हें इलाज के लिए पहले पलसाना हॉस्पिटल ले जाया गया. इसके बाद गंभीर हालत में यात्री कंचन और रोडवेज बस के ड्राइवर नंदू सिंह को सीकर के एसके हॉस्पिटल रैफर किया गया. इस हादसे में बस ड्राइवर नंदू सिंह का पैर टूट गया.

Comments are closed.