अन एकेडमी: ऑफलाइन के मैदान में रखा कदम, सीकर जिला कलेक्टर ने फीता काटकर किया उद्घाटन

अन एकेडमी ने ऑफलाइन ब्रांच का शुभारंभ सीकर जिलें में कर दिया है. अब अन एकेडमी की ऑफलाइन क्लासेज शुरू होगी.

ऑनलाइन के बाद अन एकेडमी ने ऑफलाइन के मैदान में भी अपना कदम रख दिया है.जिला कलेक्टर डॉक्टर अमित यादव ने पिपराली रोड स्थित एकेडमी के नई ब्रांच का फीता काटकर विधिवत उद्घाटन किया. शहर के पिपराली रोड स्थित एकेडमी के नए शुभारंभ पर जिला कलेक्टर ने एकेडमी इंडिया हेड आनंद कुमार बकाड़े तथा स्थानीय सेंटर के हेड आशीष दीवान उर्फ बाबा सर को बधाई प्रेषित करते हुए शुभकामनाएं दी.

इस अवसर पर डॉ रविंद्र धाभाई राकेश लाटा डॉक्टर अनिस आर्य मधु आर्य लायंस क्लब के प्रेजिडेंट शरद शर्मा बतौर अतिथि उपस्थित रहे. लायंस दीपक पारीक सचिन अग्रवाल मोहिनिस चुग सहित शहर के गणमान्य नागरिकों ने एकेडमी पहुंचकर आशीष दीवान को बधाई प्रेषित की. अन एकेडमी की ऑफलाइन क्लासेज शुरू होने पर छात्र-छात्राओं में खुशी की लहर है. 

Comments are closed.