अर्द्धवार्षिक परीक्षा का आयोजनः कक्षा 9वीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों की परीक्षा 8 दिसंबर से, 3.15 घंटे का होगा पेपर

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने भी 10वीं व 12वीं कक्षाओं के माडल पेपर भी जारी कर दिए हैं, जो इस बार 100 प्रतिशत सिलेबस से होंगे. खास बात ये है कि कोरोना महामारी के कंट्रोल होने पर दो साल बाद फिर से पहली बार 3.15 घंटे के पेपर होंगे.

जिला समान परीक्षा योजना के तहत कक्षा 9वीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों की अर्द्धवार्षिक परीक्षाएं 8 दिसंबर से हाेंगी. शिक्षा विभाग ने परीक्षा कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है. 20 दिसंबर तक चलने वाली परीक्षा दो पारियों में होंगी. खास बात ये है कि कोरोना महामारी के कंट्रोल होने पर दो साल बाद फिर से पहली बार 3.15 घंटे के पेपर होंगे.

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने भी 10वीं व 12वीं कक्षाओं के माडल पेपर भी जारी कर दिए हैं, जो इस बार 100 प्रतिशत सिलेबस से होंगे. कोरोना के समय 70 प्रतिशत सिलेबस से ही पेपर लिए गए थे और पेपर का समय 2.45 घंटे का रखा था. अर्द्धवार्षिक परीक्षा पहली पारी में सुबह 9.30 से 12.30 बजे तक कक्षा 9 व 11वीं की परीक्षाएं और दूसरी पारी में दोपहर 1.15 बजे से 4.30 बजे तक कक्षा 10वीं व 12वीं की परीक्षाएं होंगी.

चूरू, सीकर, झुंझुनू की सबसे सटीक एवं तेज खबरें देखने के लिए जुडे शेखावाटी अब तक न्यूज से 

फॉलो करें: फेसबुक    ट्विटर    इंस्टाग्राम    यूट्यूब      वेबसाइट 

अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी उम्मेद सिंह महला ने बताया कि निजी विद्यालय अपने क्लस्टर विद्यालय से परीक्षा प्रारंभ होने से 30 मिनट पहले प्रतिदिन प्रश्न पत्र प्राप्त कर सकेंगे. प्रश्न पत्र वितरण से पहले जिला क्रीडा शुल्क जमा करवाना आवश्यक होगा. 

Comments are closed.