अहिंसा सर्किल: भारतीय विविधता व धार्मिक सौहार्द का प्रतीक…
जर्मन सिल्वर से बना द्वार विश्व रिकॉर्ड में शामिल
8 अक्टूबर 2017 को भगवान महावीर स्वामी के 2550वें निर्माण दिवस पर तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के देशभर में अहिंसा सर्कल निर्माण की घोषणा पर नगर परिषद ने 1975 में तापड़िया बगीची के पास जगह आवंटित की थी। 22 साल बाद इसका निर्माण हुआ, जिसमें जर्मन सिल्वर से बने द्वार पर 29 धर्मों और एक नास्तिक प्रतीक सहित कुल 30 प्रतीक चिह्न हैं। यह द्वार धार्मिक सौहार्द और अहिंसा का संदेश देता है। हाल ही में इस सर्किल का नाम इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज किया गया है, जिससे यह स्थान जिले के लिए गर्व की बात है।
Comments are closed.