आफताब शिवदासानी ने 40 साल की जर्नी पर की बात, मिस्टर इंडिया और मस्त फिल्म को याद किया…

चॉकलेटी बॉय से रोमांटिक हीरो तक, आफताब ने कैसे तोड़ा टाइपकास्ट

फिल्म ‘मिस्टर इंडिया’ से चाइल्ड एक्टर के रूप में बॉलीवुड में कदम रखने वाले आफताब शिवदासानी सोमवार को जयपुर में थे। यहां उन्होंने अपने करियर की 40 साल की यात्रा पर बातचीत की। उन्होंने बताया कि ‘मिस्टर इंडिया’ के ऑडिशन में 250 बच्चों में से 10 बच्चों का चयन होना उनके लिए बेहद खास अनुभव था। इस फिल्म की सफलता ने उन्हें फिल्म इंडस्ट्री में एक मजबूत पहचान दिलाई।

आफताब ने ‘मस्त’ फिल्म से हीरो के तौर पर करियर की शुरुआत की, जिसे वे आज भी बेहद खास मानते हैं। उन्होंने कहा, “यह फिल्म मेरे लिए बहुत स्पेशल है, क्योंकि इससे मेरे करियर की नई शुरुआत हुई थी।” आफताब ने कहा कि उनका मानना है कि हर डेब्यू स्पेशल होता है, और ‘मस्त’ से उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाई। आफताब ने अपने पूरे करियर में कई उतार-चढ़ाव देखे हैं, लेकिन उनका मानना है कि वे हमेशा कुछ नया सीखने की कोशिश करते रहते हैं। फिलहाल, वे जयपुर में अपने नए म्यूजिक वीडियो ‘तनहाइयां’ को प्रमोट करने आए थे, जो जयपुर के अमन प्रजापत ने डायरेक्ट किया है।

उन्होंने बताया कि अपने करियर में वे रोमांटिक हीरो से लेकर कॉमेडी रोल्स तक, कई अलग-अलग किरदार निभा चुके हैं। “मैंने खुद को टाइपकास्ट होने से बचाया है,” आफताब ने कहा, “लेकिन यह हर एक्टर के साथ होता है, और अगर कुछ चीजें सही तरह से चलती हैं तो आप अपनी पहचान बदल सकते हैं।” आफताब ने अपने करियर के 25 वर्षों को प्रेरणादायक बताया और उम्मीद जताई कि वे आगे भी और बेहतरीन किरदारों में नजर आएंगे।

Comments are closed.