इंडियन आर्मी भर्ती परीक्षा में प्रिंस डिफेंस एकेडमी के 35 चयन…

सफलता पर एकेडमी में जश्न, मिशन टाइगर हिल रणनीति रही कारगर

इंडियन आर्मी भर्ती परीक्षा परिणाम में पालवास, सीकर स्थित प्रिंस डिफेंस एकेडमी के रिकॉर्ड 35 कैडेट्स अंतिम रूप से चयनित हुए हैं। चयनित विद्यार्थियों में सोल्जर जीडी में 19, आर्मी क्लर्क में 6 एवं आर्मी टेक्निकल में 10 शामिल हैं।
विद्यार्थियों की इस शानदार सफलता पर प्रिंस डिफेंस एकेडमी में जश्न का माहौल रहा। निदेशक जोगेंद्र सुण्डा ने कहा कि इस उपलब्धि में सालभर किये गये शैक्षणिक व सह-शैक्षणिक प्रयास एवं परीक्षा हेतु चलाई गई रणनीति मिशन टाइगर हिल की अहम भूमिका रही है। इस सफलता पर चेयरमैन डा. पीयूष सुण्डा, मुख्य प्रबंध निदेशक राजेश ढिल्लन, प्रबंध निदेशक कैप्टन रामकरण चौधरी, एकेडमिक हेड प्रदीप जांगड़ा, छात्रावास अधीक्षक राधेश्याम यादव आदि ने चयनित विद्यार्थियों, अभिभावकों, शिक्षकों एवं फिजिकल ट्रैनर्स को बधाइयाँ दी।

Comments are closed.