इंडियन एयरफोर्स मेरिट लिस्ट में प्रिंस डिफेंस एकेडमी के 174 चयन
इंडियन एयरफोर्स द्वारा घोषित प्रोविजनल मेरिट लिस्ट में विद्यार्थियों की शानदार सफलता पर प्रिंस डिफेंस एकेडमी में जश्न का माहौल रहा. प्रिंस डिफेंस एकेडमी के विद्यार्थियों का एक्स ग्रुप में 139 एवं वाई ग्रुप में 35 चयन हुए हैं.
इंडियन एयरफोर्स द्वारा सोमवार, 15 मई 2023 को घोषित प्रोविजनल मेरिट लिस्ट में सीकर के पालवास स्थित प्रिंस डिफेंस एकेडमी के रिकॉर्ड 174 चयन हुए हैं. एक्स ग्रुप में 139 एवं वाई ग्रुप में 35 चयन हुए हैं. विद्यार्थियों की शानदार सफलता पर प्रिंस डिफेंस एकेडमी में जश्न का माहौल रहा.
प्रिंस एजुहब निदेशक जोगेंद्र सुण्डा ने कहा कि यह उपलब्धि एयरफोर्स परीक्षा हेतु अपनाई गई मिशन तेजस रणनीति के तहत् हासिल हुई है. प्रिंस डिफेंस एकेडमी द्वारा दिया गया यह परिणाम देशभर में ऐतिहासिक है. गौरतलब है कि इस परीक्षा में पहली बार बेटियों को शामिल होने का अवसर दिया गया है. एयरफोर्स एक्स ग्रुप में देशभर से 61 बेटियों का चयन हुआ है जिनमें से 5 प्रिंस डिफेंस एकेडमी से है.
प्रिंस एजुहब चेयरमैन डा. पीयूष सुण्डा, मुख्य प्रबंध निदेशक राजेश ढिल्लन, प्रबंध निदेशक कैप्टन रामकरण चौधरी, कैप्टन जे.आर. चौधरी, एकेडमिक हेड राघवेन्द्र सिंह राजावत, छात्रावास अधीक्षक राधेश्याम यादव एवं सोमेन्द्र यादव ने चयनित विद्यार्थियों, अभिभावकों, शिक्षकों एवं फिजिकल ट्रैनर्स को बधाइयाँ दी.
Comments are closed.