इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना का शुभारंभ, प्रभारी मंत्री शकुंतला रावत एक दिवसीय दौरे पर

उद्योग एवं देवस्थान विभाग और जिले की प्रभारी मंत्री शकुंतला रावत एक दिवसीय दौरे पर रही. इस दौरान उन्होंने इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना का स्थानीय लोगों के साथ श्रमदान कर शुभांरभ किया.

राजस्थान के शहरी क्षेत्रो में निवास करने वाले परिवारोें को संबल प्रदान करने के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भारत सरकार की महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना की तर्ज पर राजस्थान में इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गांरटी योजना लागू करने की अभिनव पहल की है. 

सीकर में योजना की शुरूआत सांवली रोड़ आयोजित कार्यक्रम से की गई. उद्योग एवं देवस्थान विभाग और जिले की प्रभारी मंत्री शकुंतला रावत एक दिवसीय दौरे पर रही.  इस दौरान उन्होंने इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना का स्थानीय लोगों के साथ श्रमदान कर जिला स्तरीय शुभांरभ किया. प्रभारी मंत्री शकुंतला रावत ने कहा इंदिरा गांधी शहरी रोजगार योजना के शुरूआत होने से शहर के गरीब तबके के लोग भी रोजगार पा सकेंगें. 

शुभांरभ समारोह में किसान आयोग के अध्यक्ष महादेव सिंह खण्डे़ला, सभापति जीवण खां, बीसूका उपाध्यक्ष सुनिता गठाला, जिला कलेक्टर डॉ. अमित यादव, पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप, एडीएम रतन कुमार, उप सभापति अशोक चौधरी, जिला साक्षरता अधिकारी राकेश लाटा, नगर परिषद के पार्षद, विभागीय अधिकारी और शहर के लोग उपस्थित रहें.

प्रभारी मंत्री शकुंतला रावत ने बताया कि जनता ने मुख्यमंत्री से मिलकर शहर में रोजगार के नए आयाम स्थापित करने की मांग थी. जिसको लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भावनाओं को देखते हुए इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गांरटी योजना की शुरूआत की है. प्रभारी मंत्री ने शकुंतला रावत ने इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना का शुभारंभ करते हुए इसे सरकार की अच्छी पहल बताया है.

इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना में 100 दिन का रोजगार दिया जाएगा. शकुंतला रावन ने कहा पूरे राज्य में सबसे पहले राजस्थान में इसकी शुरूआत की गई है, इसका पुरा श्रेय मुख्यमंत्री अशोक गहलात को जाता है. मुख्यमंत्री ने हर वर्ग का ध्यान रखते हुए जो योजनाएं चलाई उनका लाभ लगातार लोगो को मिल रहा है. इस योजना के तहत हर वर्ग के लोग काम कर सकेंगें.

उन्होंने कहा वर्तमान में चल रही लंपी बीमारी को लेकर सरकार पूरी तरह से गंभीर है. राज्य सरकार पूरी तरह से इस बीमारी से लड़ने के लिए हर प्रयास कर रही है. शकुंतला रावत ने कहा लंपी वायरस बीमारी से लड़ने के लिए भारत सरकार को शुरूआत करनी चाहिए. उन्होंने कहा जिन किसानों को नुकसान हुआ है उन्हें मुआवजा देना चाहिए. भारत सरकार को इसे महामारी घोषित कर किसानों को दर्द पर मरहम लगाने का काम करे. 

Comments are closed.