उजीन सिंह का नाडा के स्कूल में अंत्योदय फाउंडेशन ने बांटे खिलौने…

बच्चों के कौशल विकास के लिए फाउंडेशन का सराहनीय कदम, ग्रामीण और विद्यार्थी हुए लाभान्वित

बेरी के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, उजीन सिंह का नाडा में मंगलवार को अंत्योदय फाउंडेशन, मुंबई द्वारा बच्चों को खिलौने वितरित किए गए। प्रधानाध्यापक राज कमल जाखड़ ने बताया कि यह फाउंडेशन देश के आठ राज्यों में 1100 गांवों में शिक्षा और कौशल विकास कार्यक्रमों के जरिए बदलाव ला रहा है।

फाउंडेशन के संस्थापक महेंद्र मेहता ने विद्यालय की व्यवस्थाओं से प्रभावित होकर टॉय बैंक वितरित किए। कार्यक्रम प्रभारी कल्पना ने इन खिलौनों को बच्चों के शिक्षण में सहायक बताया। नीता देवी ने फाउंडेशन से भविष्य में भी सहयोग बनाए रखने का आग्रह किया। इस अवसर पर विद्यार्थी, ग्रामीण और विद्यालय स्टाफ उपस्थित रहे।

Comments are closed.