उदयपुरवाटी: खराब सफाई व्यवस्था के चलते सफाई एवं स्वच्छता समिति का औचक निरीक्षण, 130 कार्मिकों की जगह सिर्फ 45 कार्मिक उपलब्ध
उदयपुरवाटी नगरपालिका इलाके में लंबे समय से खराब सफाई व्यवस्था के चलते सफाई एवं स्वच्छता समिति की अध्यक्ष और पालिका उपाध्यक्ष रुखसाना बानो ने शनिवार सुबह अचानक निरीक्षण किया तो आधे से भी ज्यादा कर्मचारी अनुपस्थित मिले.
झुंझुनूं के उदयपुरवाटी नगरपालिका इलाके में लंबे समय से खराब सफाई व्यवस्था के चलते सफाई एवं स्वच्छता समिति की अध्यक्ष और पालिका उपाध्यक्ष रुखसाना बानो ने शनिवार सुबह अचानक निरीक्षण किया तो आधे से भी ज्यादा कर्मचारी अनुपस्थित मिले. निरीक्षण के दौरान 15 लाख रुपए महीने के सफाई ठेके की पोल भी खुल गई.
जानकारी के अनुसार समिति अध्यक्ष रुखसाना बानो ने शनिवार सुबह नगरपालिका कार्यालय पहुंचकर सफाई कर्मचारियों की हाजिरी देखी तो आधे से ज्यादा कर्मचारी अनुपस्थित थे. पालिका के 29 स्थाई सफाई कर्मचारियों की जगह 14 कार्मिक उपस्थित मिले.
समिति अध्यक्ष रुखसाना बानो ने अनुपस्थित कार्मिको के बारे में सफाई निरीक्षक से जवाब मांगा तो उसने कहा पालिका प्रशासन ने कुछ एप्रोच वाले कार्मिकों को सफाई की जगह अन्य कार्य में लगा रखा है. सफाई ठेका कर्मचारियों की उपस्थिति ली तो पता चला 130 कार्मिकों की जगह ठेकेदार ने सिर्फ 45 कार्मिक उपलब्ध करवा रखे हैं. मौके से कुछ ड्राइवर भी गायब थे.
समिति अध्यक्ष ने कार्यवाहक सफाई निरीक्षक को निर्देश दिए कि सभी सफाई कार्मिकों को सफाई कार्य में लगाने के लिए रिपोर्ट तैयार करें. इसके अलावा ठेकेदार कम कर्मचारी उपलब्ध करवा रहा है तो उसके भुगतान की राशि रोकी जाए. उन्होंने चेताया जल्दी ही दुबारा निरीक्षण करेंगे अगर अनियमितता मिली तो ठेकेदार को ब्लैक लिस्ट करने की कार्रवाई की जाएगी.
Comments are closed.