उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने किया पोस्टऱ का विमोचन….

जयपुर के विद्या आश्रम स्कूल स्थित महाराणा प्रताप सभागार में 6 अक्टूबर को छात्र अभिनंदन समारोह का जा रहा आयोजन किया

जयपुर के विद्या आश्रम स्कूल स्थित महाराणा प्रताप सभागार में 6 अक्टूबर को छात्र अभिनंदन समारोह का आयोजन किया जा रहा है बुधवार को कार्यक्रम के पोस्टर का विमोचन उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने एक समारोह में किया।

कार्यक्रम संयोजक डॉ. असलम नागरा ने अधिक जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम में जयपुर जिले के करीब 300 होनहार छात्र-छात्राओं को अपने-अपने क्षेत्र के अंदर विशेष योग्यता हासिल करने के उपलक्ष में एम के फाउंडेशन की ओर से सम्मानित किया जाएगा विमोचन समारोह में एडवोकेट आतिफ अख्तर,डॉक्टर भूपेंश यादव, सी ए, जाकिर एडवोकेट शमशुल आरेफ़ीन, एडवोकेट यूनुस खान भी उपस्थित थे ।

Comments are closed.