एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स की बड़ी कार्रवाई, अवैध हथियार के साथ बदमाश गिरफ्तार…
सीकर में हथियार समेत वारदात की योजना बना रहे युवक को दबोचा, पुलिस ने पिस्टल और कारतूस बरामद किए
एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (एजीटीएफ) और उद्योग नगर थाना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में सीकर जिले में अवैध हथियार के साथ वारदात की फिराक में घूम रहे विकास (24) को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने नवलगढ़ रोड पर तलाशी के दौरान आरोपी से पिस्टल और 6 जिंदा कारतूस बरामद किए। एजीटीएफ के अतिरिक्त महानिदेशक दिनेश एमएन ने बताया कि टीम सक्रिय गैंगस्टर्स और तस्करों के विरुद्ध लगातार कार्रवाई कर रही है।
एजीटीएफ के उपमहानिरीक्षक योगेश यादव और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिद्धांत शर्मा के नेतृत्व में, पुलिस उप निरीक्षक सुभाष सिंह तंवर और उनकी टीम ने इलाके में कड़ी निगरानी रखी। सूचना मिलने पर उद्योग नगर थाना पुलिस ने मौके पर पहुँचकर संदिग्ध विकास को दबोचा। तलाशी के दौरान आरोपी के पास से अवैध पिस्टल मिली, जो उसने उत्तर प्रदेश से लाई थी।
इस पूरी कार्रवाई में प्लाटून कमांडर सोहन सिंह, हैड कांस्टेबल सनी कुमार जांगिड़ और कांस्टेबल मनोज कुमार का विशेष योगदान रहा। पुलिस आरोपी के आपराधिक रिकॉर्ड और मंशा की गहन जांच कर रही है।
Comments are closed.