एक्सीलेंस नॉलेज सिटी फॉर गर्ल्स में आयोजित विज्ञान मेले में 60 से अधिक साइंस मॉडल्स की प्रदर्शनी….
एक्सीलेंस गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सीकर में किया गया विज्ञान मेले का आयोजन
एक्सीलेंस गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सीकर में विज्ञान मेले का आयोजन किया गया प्रदर्शनी में स्कूल की छात्राओं द्वारा क्रिएटिव व इनोवेटिव आईडियाज का प्रयोग करते हुए विज्ञान व प्रौद्योगिकी के 60 से अधिक मॉडल्स प्रदर्शित किये गये।
मॉडल्स में हाइड्रोक्लोरिक ब्रिज, रॉकेट, एसिड रैन, 3डी होलोग्राम, प्रकाश संश्लेषण, ग्रीन हाउस, एक्स्क्रेटरी सिस्टम, अर्थक्वेक अलार्म, गैस इवोल्यूशन, इलेक्ट्रोलिसिस, इंसुलेटर कंडक्टर, थंडरस्टॉर्म, न्यूटनस् थर्ड लॉ, जल शोधन, टेलीस्कोप, नॉइस पॉल्यूशन, वर्किंग ऑफ़ आईज, ट्रैफिक लाइट सिगनल, एटीएम मशीन आदि प्रमुख रहे।
प्रदर्शनी में छात्राओं द्वारा तैयार माॅडल्स को देखने तथा उन्हें प्रोत्साहित करने के लिए अभिभावक भी बड़ी संख्या में शामिल हुए। इस अवसर पर संस्था चैयरमेन जनाब वाहिद चौहान साहब ने विद्यार्थियों को उनके यूनिक आईडियाज व नवाचार के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि आज के विज्ञान मेले का उद्देश्य हमारी छात्राओं की अविश्वसनीय वैज्ञानिक प्रतिभा का विकास कर और उसका प्रदर्शन करना है।
संस्था डायरेक्टर रिजवान चौहान व फ़लक नाज़ चौहान ने बताया कि यह कार्यक्रम नवाचार, खोज और सीखने के लिए एक मंच के रूप में कार्य करता है। उन्होंने छात्राओं द्वारा विकसित की गई अद्भुत परियोजनाओं और विचारों के लिए उन्हें बधाई दी। प्रदर्शनी में स्कूल , कालेज की छात्रायें, स्टाफ सदस्य, अभिभावक व असरार अहमद रंगरेज, फारुक भाटी, निसार अहमद सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।
Comments are closed.