एक दिन में ही तीन चैम्पियनशिप के साथ 55 मैडल…..
एनएच 52 स्थित स्वामी केशवानन्द शिक्षण संस्थान समूह भढाडर सीकर ने एक ही दिन में तीन चैम्पियनशिप व फुटबॉल अंडर 17 में किया तीसरा स्थान हासिल
एनएच 52 स्थित स्वामी केशवानन्द शिक्षण संस्थान समूह भढाडर सीकर ने एक ही दिन में तीन चैम्पियनशिप व फुटबॉल अंडर 17 में तीसरा स्थान हासिल किया। जानकारी देते हुए खेल प्रभारी राहुल ढाका ने बताया कि केशवानन्द स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में आयोजित 68वीं जिला स्तरीय अंडर 19 बालक फुटबॉल प्रतियोगिता में केशवानन्द स्कूल ने प्रिंस एकेडमी को पेनल्टी शुटऑउट में 3-1 हराकर चैम्पियन रही वहीं तैराकी 14 वर्ष में केशवानन्द के तैराको ने सर्वाधिक मैडल प्राप्त कर चैम्पियन अपने नाम की। तीरंदाजी 14 वर्ष में केशवानन्द के तीरंदाजो ने निशाना भेदते हुए चैम्पियन पर कब्जा किया। वंही खिरवा में आयोजित अंडर 17 वर्ष फुटबॉल प्रतियोगिता में तीसरा स्थान प्राप्त करते हुए ब्रोंज मैडल पर कब्जा जमाया। संस्थान में आयोजित समापन समारोह में अतिथियों ने विजेता खिलाडीयों के चैम्पियनशिप व मैडल भेंट कर सम्मानित किया। संस्थान निदेशक रामनिवास ढाका ने प्रतियोगिता प्रतिवेदन पेश किया। इस अवसर पर सहनिदेशक गोपाल सिंह, चैयरमैन सुरेन्द्रसिंह, प्रधानाचार्य विजेन्द्र सिंह एवं प्रबंधन सदस्यों सहित स्टाफ एवं बच्चे उपस्थित रहे।
Comments are closed.