एक ही दिन में 11 गोल्ड, 6 सिल्वर, 7 ब्रोंज मैडल के अलावा सात को पटखनी जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं में केशवानन्द का दबदबा कायम…..

सीकर। एनएच 52 स्थित स्वामी केशवानन्द शिक्षण संस्थान समूह भढाडर सीकर ने 68वीं जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं में अपना दबदबा बना रखा है। जानकारी देते हुए खेल प्रभारी राहुल ढाका ने बताया कि 68वीं जिला स्तरीय प्रतियोगिता के दूसरे दिन आयोजित प्रतियोगिताओं में केशवानन्द ने एक ही दिन में 11 गोल्ड, 6 सिल्वर, 7 ब्रोंज मैडल के साथ सात टीमों को पटखनी देकर अगले चरण में प्रवेश किया। खेल प्रभारी राहुल ने बताया कि तीरंदाजी अंडर 14 वर्ष में 3 गोल्ड, 3 सिल्वर व 3 ब्रोंज मैडल हासिल किये वहीं तैराकी 14 वर्ष बालक/बालिका में शिव चौधरी ने 2 गोल्ड, 1 सिल्वर व 1 ब्रोंज मैडल, लकी नेहरा ने 3 गोल्ड व 1 सिल्वर मैडल, पियुष ने 1 गोल्ड व 3 ब्रोंज मैडल, यादवी अहरी ने 2 गोल्ड व 1 सिल्वर मैडल हासिल किया। बैडमिंटन अंडर 17 वर्ष बालक वर्ग में केशवानन्द सीबीएसई ने सेंट मेरी स्कूल को व केशवानन्द आरबीएसई स्कूल ने एमजीजीएस, धोद को हराया। वॉलीबॉल अंडर 14 वर्ष बालक में केशवानन्द ने वेदांता स्कूल रींगस को हराकर अगले चरण में प्रवेश किया। कबड्डी अंडर 17 वर्ष में केशवानन्द स्कूल ने प्रिंस स्कूल को 49-27 से हराकर अगले चरण में अपना स्थान बनाया व कबड्डी 19 वर्ष बालक वर्ग में केशवानन्द ने पीएम श्री आलोद को 36-8 से हराकर अगले चरण में अपना स्थान बनाया वहीं बालिका कबड्डी में केशवानन्द ने दौलतपुरा को 49-11 से हराकर अगले चरण में प्रवेश किया।

स्थानीय विद्यालय में आयोजित 68वीं जिला स्तरीय फुटबॉल अंडर 19 वर्ष बालक प्रतियोगिता में केशवानन्द ने पालडी स्कूल को 3-0 से हराकर अगले चरण में अपना स्थान बनाया है। उधर खिरवा में चल रहीं 17 वर्ष बालक फुटबॉल में केशवानन्द ने प्रिंस लोटस वैली को 3-0 से हराकर अलगे चरण में प्रवेश किया। बॉक्सिंग में पार्थ, अनिश और निश्चल मीणा ने अपने प्रतिद्वन्दीयों का हराकर फाइनल में जगह बनाई वहीं वंश ने ब्रोंज मैडल पुख्ता किया। इस अवसर पर संस्थान निदेशक रामनिवास ढाका, सहनिदेशक गोपाल सिंह, चैयरमैन सुरेन्द्र सिंह, आरबीएसई प्रधानाचार्य विजेन्द्र सिंह, सीबीएसई प्रधानाचार्य शांति प्रसाद नेगी ने विजेता खिलाडियों को बधाई प्रेषित की।

Comments are closed.