एथलेटिक प्रतियोगिता: ममता चौधरी 10000 मीटर दौड़ में रही प्रथम, प्रतियोगिता का समापन होगा 8 दिसंबर को

एथलेटिक प्रतियोगिता के दूसरे दिन के परिणाम के रूप में 10000 मीटर महिला दौड़ में प्रथम स्थान पर इंद्रमणि मंडेलिया महाविद्यालय पिलानी की छात्रा ममता चौधरी व द्वितीय स्थान पर महात्मा गांधी पीजी महाविद्यालय श्रीमाधोपुर की छात्रा प्रिया कुमावत रही. 

झुंझुनू के सेठ मोतीलाल पीजी महाविद्यालय में पंडित दीनदयाल उपाध्याय शेखावाटी विश्वविद्यालय सीकर द्वारा आयोजित अंतर महाविद्यालय एथलेटिक प्रतियोगिता के दूसरे दिन के परिणाम के रूप में 10000 मीटर महिला दौड़ में प्रथम स्थान पर इंद्रमणि मंडेलिया महाविद्यालय पिलानी की छात्रा ममता चौधरी व द्वितीय स्थान पर महात्मा गांधी पीजी महाविद्यालय श्रीमाधोपुर की छात्रा प्रिया कुमावत रही. 10000 मीटर पुरुष वर्ग में प्रथम स्थान पर श्री श्याम पीजी महाविद्यालय गुढ़ा का छात्र सुरेंद्र कुमार व द्वितीय स्थान पर अरावली पीजी कॉलेज नीमकाथाना का छात्र महेश कुमार रहा.200 मीटर दौड़ में छात्रा वर्ग में प्रथम स्थान पर विनोदिनी महाविद्यालय खेतड़ी की छात्रा तमन्ना व द्वितीय स्थान पर राजकीय कला महाविद्यालय सीकर की छात्रा प्रियंका रही. 200 मीटर दौड़ में छात्र वर्ग में प्रथम स्थान पर राकेश पीजी कॉलेज पिलानी के छात्र रवि कुमार सोनी व द्वितीय स्थान पर विनोदिनी कॉलेज खेतड़ी का छात्र महेश कुमार रहा. 800 मीटर पुरुष में महात्मा गांधी पीजी कॉलेज के छात्र हंसराज जाट प्रथम स्थान पर वह द्वितीय स्थान इंद्रमणि मंडेलिया कॉलेज के छात्र सचिन रहा. 800 मीटर महिला वर्ग में प्रथम स्थान पर इंद्रमणि मंडेलिया कॉलेज पिलानी की छात्रा नेहा व द्वितीय स्थान पर टैगोर पीजी कॉलेज गुढ़ा गोरजी की छात्रा रेखा कुमारी रही.

महिला ऊंची कूद में प्रथम स्थान पर राकेश पीजी कॉलेज की छात्रा रवीना व द्वितीय स्थान पर मधुकर श्याम कॉलेज सूरजगढ़ की छात्रा निशा रही. ऊंची कूद पुरुष वर्ग में प्रथम स्थान पर एमके साबू कॉलेज पिलानी का छात्र निशू पारीक व द्वितीय स्थान पर राकेश पीजी कॉलेज पिलानी का छात्र धर्मवीर रहा. 400 मीटर महिला वर्ग हर्डल दौड़ में प्रथम स्थान पर राकेश पीजी कॉलेज की छात्रा अनामिका नेहरा व द्वितीय स्थान पर राजकीय महिला महाविद्यालय झुंझुनू की छात्रा खुशी रही. 400 मीटर पुरुष वर्ग हर्डल दौड़ में राकेश पीजी कॉलेज पिलानी का छात्र सिद्धार्थ द्वितीय स्थान पर राजस्थान पीजी कॉलेज का छात्र जगदीश रहा. इस प्रतियोगिता का समापन 8 दिसंबर 2022 को होगा. 

Comments are closed.