एनडीआरएफ ने गाजसर गिनाणी में फ्लड वाटर रेस्क्यू मॉक एक्सरसाइज आयोजित किया…

आपदा से बचाव के लिए विभिन्न गतिविधियों का प्रदर्शन, स्थानीय अधिकारियों और लोगों को जागरूक किया

शनिवार को गाजसर गिनाणी में एनडीआरएफ द्वारा फ्लड वाटर रेस्क्यू मॉक एक्सरसाइज आयोजित की गई। इस मॉक एक्सरसाइज में टीम ने बाढ़ग्रस्त लोगों को आपदा से बचाने के विभिन्न तरीके बताए और दिखाए। एनडीआरएफ के राजस्थान प्रभारी योगेश मीणा और निरीक्षक राजेन्द्र प्रसाद भाटी के नेतृत्व में यह अभ्यास किया गया, जिसमें बाढ़ के दौरान उपजी प्रतिकूल परिस्थितियों में बचाव कार्य पर ध्यान केंद्रित किया गया।

इस दौरान राफ्टिंग के लिए घरेलू संसाधनों का उपयोग, डूबते हुए लोगों को बचाने के तरीके और बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों में फंसे व्यक्तियों को निकालने के उपायों को दिखाया गया। साथ ही, डूबे हुए व्यक्तियों के पेट से पानी निकालने के तरीके भी बताए गए।

जिला कलेक्टर अभिषेक सुराणा ने एनडीआरएफ की गतिविधियों की सराहना की और कहा कि यह एक्सरसाइज स्थानीय अधिकारियों और लोगों के लिए बेहद उपयोगी साबित होगी, क्योंकि आपदा कभी भी, कहीं भी हो सकती है। एसपी जय यादव ने भी आपदा के समय जागरूकता और आपसी सामंजस्य को महत्वपूर्ण बताया।

एनडीआरएफ राजस्थान प्रभारी योगेश कुमार मीणा ने बताया कि एनडीआरएफ सभी प्रकार की आपदाओं में काम करता है और मॉक ड्रिल से सही रणनीति अपनाने में मदद मिलती है, जिससे किसी भी आपदा के नुकसान को कम किया जा सकता है।

मॉक एक्सरसाइज में गाजसर गिनाणी टूटने की सूचना पर विभिन्न सरकारी अधिकारी भी पहुंचे, जिनमें एडीएम अर्पिता सोनी, एसडीएम बिजेंद्र सिंह, और अन्य उच्च अधिकारी शामिल थे।

Comments are closed.